इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच खेला जाने वाला पहला चार दिवसीय अनाधिकारिक मैच अब रोमांचक मोड़ पर आ गया है. बेंगलुरु में होने वाले इस मैच के चौथे दिन कप्तान ऋषभ पंत (64 रन नाबाद) का बल्ला चला और इंडिया ए की टीम अब 275 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टारगेट से 156 रन दूर रह गई है और उसके 6 विकेट बाकी हैं. इंडिया ए के गेंदबाजों ने चौथे दिन शानदार वापसी करते हुए साउथ अफ्रीका ए की दूसरी पारी को 199 रन पर ढेर कर दिया. उसके लिए दूसरी पारी में भी तनुष कोटियन ने चार विकेट झटके. जिससे भारत को 275 का लक्ष्य मिला.
सुदर्शन, म्हात्रे और पडिक्कल निकेल फ्लॉप
पहले मैच में तनुष कोटियन भारत के लिए अभी तक एक्स फैक्टर साबित हुए हैं. उन्होंने दोनों पारी मिलाकर आठ विकेट झटके. जिससे इंडिया को 275 रन का लक्ष्य मिला तो उसकी शुरुआत सही नहीं रही और 32 रन तक तीन विकेट गिर गए थे. साई सुदर्शन (12), आयुष म्हात्रे (6), देवदत्त पडिक्कल (5) फ्लॉप निकले.
ऋषभ पंत की टीम जीत से कितनी दूर ?
कप्तान ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाला और रजत पाटीदार के साथ चौथे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी से जीत की उम्मीद जगाई. तभी दिन के अंत तक पाटीदार 28 रन बनाकर चलते बने और इसके साथ ही तीसरे दिन के खेल की समाप्ति का ऐलान हो गया. इंडिया ए ने तीसरे दिन की समाप्ति तक 4 विकेट पर 119 रन बनाए और अब वह जीत से 156 रन दूर रह गई है, जबकि छह विकेट बाकी है. पंत 81 गेंद में आठ चौके और दो छक्के से 64 रन बनाकर नाबाद लौटे और उनके कंधे पर जीत की जिम्मेदारी आ गई है.
ये भी पढ़ें :-

