टेस्ट टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे पर चोटिल होने के बाद वापस लौटे. लेकिन साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दूसरे मैच में जब तीन-तीन बार गेंद शरीर पर लेगी तो पंत ने फिर मैदान से बाहर जानें का फैसला किया. ऋषभ पंत रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन चले गए तो सवाल उठने लगा कि वो साउथ अफ्रीका की मेन टीम के खिलाफ घर में होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज तक फिट हो सकेंगे या नहीं.
ऋषभ पंत ने छोड़ा मैदान
इंडिया ए के लिए दूसरी पारी में ऋषभ पंत 22 गेंद में दो चौके और एक छक्के से 17 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट आए और वो रिटायर्ड हर्ट हो गए. अब सभी फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि पंत की इंजरी ज्यादा गंभीर ना हो वरना साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए गिल और गौतम की टेंशन बढ़ जाएगी.
ऋषभ पंत कब हुए थे पिछली बार इंजर्ड ?
ऋषभ पंत जुलाई माह में इंग्लैंड दौरे पर रिवर्स स्वीप खेलने के चक्कर में ही पैर में गेंद खाकर इंजर्ड हो गए थे. इसके चलते पंत करीब दो महीने तक क्रिकेट से दूर रहे और जब वापस आए तो अब फिर से चोटिल होकर उन्होंने सबकी टेंशन बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें :-

