नई दिल्ली. स्टाइल में रहने का...बॉलीवुड हिंदी फिल्म के एक गाने के बोल टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत पर फिट बैठते नजर आते हैं. मैदान के अंदर वह जिस तरह के अजीबो-गरीब या फिर कहें स्टाइलिश शॉट्स खेलते हैं. ठीक उसी तरह मैदान के बाहर भी स्टाइल में नजर आते हैं. यही कारण है कि क्रिकेट के मैदान से लेकर सोशल मीडिया तक पंत चर्चा का विषय बने रहते हैं. जबकि उनका दिल भी पहाड़ों की रहने वाली एक स्टाइलिश लड़की ईशा नेगी के लिए धड़कता है, जिनके साथ ऋषभ पंत के प्यार के चर्चे आज-कल हर जुबां पर हैं. आइए जानते हैं कि ऋषभ पंत और ईशा का प्यार कहां से शुरू हुआ और कैसे आगे बढ़ा.
पंत की फिल्मी लव स्टोरी
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की लव स्टोरी काफी फ़िल्मी है. वह ईशा नेगी को कब से डेट कर रहे थे, इसके बारे में तो सिर्फ वही जानते हैं. क्योंकि इसका कहीं पर भी खुलासा नहीं हुआ लेकिन इस कपल के बारे में सबसे पहले 16 जनवरी 2019 को पता चला जब पंत ने अपने आधिकारिक इन्स्टाग्राम अकाउंट से ईशा के साथ एक तस्वीर शेयर की और प्यारा सा कैप्शन लिखा. पंत के पोस्ट डालते ही ये तस्वीर सोशल मीडिया पर बुलेट के माफिक वायरल हुई. जिसके बाद चारों तरफ इस लड़की का लेखा-जोखा तलाशा जानें लगा और हर एक जानकारी निकलकर सामने आई.
पंत ने ईशा के लिए 16 जनवरी 2019 को इन्स्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "मैं तुम्हें बस खुश रखना चाहता हूं, क्योंकि तुम्हारी वजह से मैं बहुत खुश हूं.' इस तरह पंत ने अपने प्यार का सोशल मीडिया पर खुलेआम इजहार किया था.
ईशा का प्रोफेशन
अपनी पढाई के बाद ईशा ने बिजनेस को चुना और अब वह इंटीरियर डेकोर डिजाइनिंग कंपनी की मालकिन भी हैं. वह अपने खुद के व्यवसाय के साथ-साथ अपने पारिवारिक व्यवसाय को भी देखती हैं. इतना ही नहीं ईशा अक्सर आईपीएल मैच के दौरान मैदान पर दिल्ली के दबंग खिलाड़ी ऋषभ पंत का समर्थन करती नजर आती हैं. आईपीएल 2022 में भी ईशा कई बार दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबलों में मैदान पर नजर आईं थी.
ईशा के चलते उर्वशी को किया ब्लॉक
ऋषभ पंत जहां एक तरफ ईशा को डेट कर रहे थे. उसी बीच उनके रिलेशनशिप के चर्चे बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ भी सामने आने लगे. जिसके बाद इन खबरों को झूठ बताते हुए उर्वशी ने ऋषभ के साथ अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया था. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंत ने ईशा नेगी के लिए उर्वशी को ब्लॉक तक कर दिया था. हालांकि इसके बाद इन दोनों के बीच फिर से जुबानी जंग छिड़ गई थी. जिसमें अंत में उर्वशी ने पंत पर होटल में घंटो इंतजार करवाने जैसे आरोप लगाने के बाद हाथ जोड़कर मीडिया के सामने माफ़ी मांग ली थी.