Rishabh Pant: बेंगलुरु में दिखा ऋषभ पंत का पुराना रूप, प्रैक्टिस मैच में गेंदबाज को दे मारा दनदनाता छक्का, VIDEO वायरल

Rishabh Pant: बेंगलुरु में दिखा ऋषभ पंत का पुराना रूप, प्रैक्टिस मैच में गेंदबाज को दे मारा दनदनाता छक्का, VIDEO वायरल
अभ्यास के दौरान ऋषभ पंत

Story Highlights:

Rishabh Pant: ऋषभ पंत तकरीबन अपनी रिकवरी कर चुके हैं

Rishabh Pant: पंत आईपीएल 2024 में खेलने वाले हैं और उन्होंने अभ्यास करना शुरू कर दिया है

Rishabh Pant: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की रिकवरी काफी तेज हो रही है और ये खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2024 में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है. साल 2022 दिसंबर में कार एक्सीडेंट में पंत बाल बाल बचे थे. पंत को एक साल से ज्यादा का समय हो चुका है और अब जाकर उनकी मैदान पर वापसी हुई है. एनसीए ने भी पंत की रिकवरी पर मुहर लगा दी है. हालांकि पंत अभी भी एनसीए में अभ्यास कर रहे हैं. बैंगलोर से एक उनका वीडियो वायरल हो रहा है जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

पंत ने जड़ा छक्का


वायरल वीडियो में लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाज को छक्के उड़ाते देखा जा सकता है. ऋषभ प्रैक्टिस के दौरान क्रीज से बाहर निकलकर छक्का लगाते हैं. इस दौरान उनका शरीर, बैट का स्विंग पूरी तरह कंट्रोल में रहता है. ऐसे में पंत के इस वीडियो से उनकी मैच फिटनेस भी साफ नजर आ रही है.

 

पोंटिंग को है उम्मीद


बीते दिनों पॉन्टिंग ने कहा था कि पंत अच्‍छी तरह से चल दौड़ रहे हैं और उम्‍मीद कर सकते हैं कि वो खेलने के लिए उपलब्‍ध रहेंगे. हेड कोच ने ये भी कहा था कि हो सकता है कि पंत लीग के 14 मैच ना खेल पाए, मगर 10 भी खेलते हैं तो टीम के लिए बोनस होगा. उन्‍होंने साफ कर दिया था कि अगर पंत कप्‍तानी के लिए उपलब्‍ध नहीं रहते हैं तो वॉर्नर ही इस जिम्मेदारी को निभायेंगे.
 

ये भी पढ़ें:

NZ vs AUS, T20I : ऋषभ पंत की टीम के 6.50 करोड़ वाले बैटर ने उड़ाए 7 छक्के, 216 रनों के चेज का खिलौना बनाकर ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड पर दिलाई 6 विकेट से जीत

IND vs ENG: शुभमन गिल ने किया बड़ा खुलासा, आखिर रांची टेस्ट से पहले बता ही दी ओपनिंग छोड़ने की वजह

IND vs ENG: 'उसे दो साल पहले टीम इंडिया की कप्तानी मिल जानी चाहिए थी, वो कई चीजों का हकदार है', दिग्गज भारतीय क्रिकेटर का बड़ा बयान