रियान पराग भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने दलीप ट्रॉफी 2025 में ईस्ट जोन के लिए वापसी की. यहां वे कप्तान थे लेकिन उनका प्रदर्शन हल्का रहा और टीम को भी हार का सामना करना पड़ा. रियान पराग ने कहा कि इस टूर्नामेंट में खेलने का मकसद खेल का अनुभव लेना था. उन्होंने साथ ही कहा कि पिछला कुछ समय उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. पराग को कंधे में चोट की वजह से खेल से काफी समय तक दूर रहना पड़ा. इसके बाद आईपीएल 2025 में खेले थे लेकिन वहां पर भी प्रदर्शन उम्मीद से दूर रहा. इस इवेंट के बाद वे दलीप ट्रॉफी में ही खेलने उतरे.
पराग ने नॉर्थ जोन के खिलाफ मुकाबले के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैच में अच्छा लगा. मेरा मतलब है कि जब यहां खेलने आया था तो मुख्य लक्ष्य वही था. प्रदर्शन पर मैंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया. मैं थोड़ा आनंद लेना चाहता था. लंबे समय से मैंने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला. आईपीएल के बाद से मैंने कोई क्रिकेट नहीं खेला. आईपीएल में भी मैं काफी स्ट्रेस और इसी तरह की चीजों का सामना कर रहा था. लेकिन यह अच्छा मैच रहा. जितने ओवर हमने फील्डिंग की उस लिहाज से अच्छा नहीं रहा. लेकिन फिर भी कुछ ओवर फेंके, थोड़ी बैटिंग की. मैं बड़ा स्कोर बना सकता था लेकिन मैं खुश हूं. बाजू भी बेहतर लग रही है.'
पराग बोले- मौका मिला तो ठीक नहीं तो फिर घरेलू क्रिकेट खेलूंगा
पराग ने नॉर्थ जोन के खिलाफ मुकाबले में 47 गेंद में 39 रन की पारी खेली. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 22 ओवर बॉलिंग की. उन्हें एक विकेट भी मिला. अब उन्हें अक्टूबर तक खेलने का इंतजार करना होगा. यह मौका रणजी ट्रॉफी या भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के जरिए मिल सकता है. पराग ने साल 2024 में भारत के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि फिर से बुनियादी चीजों की तरफ जाना है. मैंने कंधे के लिए आराम लिया था. रणजी आ रही है फिर ऑस्ट्रेलिया का दौरा होना है. अगर मैं सेलेक्ट हुआ तो मैं जाऊंगा. नहीं तो मैं फिर से घरेलू क्रिकेट में जाऊंगा और पिछले दो-तीन साल से जो कर रहा हूं वहीं करूंगा. हरेक मैच में सबसे ज्यादा रन, अच्छा आईपीएल और फिर से देश के लिए खेलना है.'
Duleep Trophy: बडोनी ने जड़ा दोहरा शतक, ईस्ट जोन को धोया, नॉर्थ जोन सेमीफाइनल में