साउथ अफ्रीका क्रिकेट में हड़कंप, ICC इवेंट में लगातार हार के बाद इस दिग्गज ने दिया इस्तीफा, कहा- मुझे कोई शक नहीं...

साउथ अफ्रीका क्रिकेट में हड़कंप, ICC इवेंट में लगातार हार के बाद इस दिग्गज ने दिया इस्तीफा, कहा- मुझे कोई शक नहीं...
केशव महाराज से हाथ मिलाते रॉब वॉल्टर

Highlights:

साउथ अफ्रीका के कोच ने इस्तीफा दे दिया है

आईसीसी इवेंट में टीम के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद उन्होंने इस्तीफा दिया

साउथ अफ्रीका की टीम पिछले कुछ आईसीसी इवेंट से धमाकेदार प्रदर्शन करती आ रही है. लेकिन अंत में जाकर टीम ट्रॉफी जीतने से चूक जाती है. इसी को देखते हुए अफ्रीकी टीम के दिग्गज शख्स ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हम यहां टीम के व्हाइट बॉल हेड कोच रॉब वॉल्टर की बात कर रहे हैं. वॉल्टर ने निजी कारण का हवाला देते हुए पद छोड़ने का फैसला किया है. 

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने वॉल्टर का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. रॉब साउथ अफ्रीका की टी20 टीम और वनडे टीम को कोचिंग दे रहे थे. वो मार्च 2023 से टीम से जुड़े थे. उनकी कोचिंग में अफ्रीकी टीम ने आईसीसी टूर्नामेंट्स में काफी कमाल किया.

टीम को आईसीसी इवेंट्स में नहीं मिल पाए सही नतीजे

साउथ अफ्रीका की टीम साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची लेकिन टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली. साल 2024 में टीम ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए क्वालीफाई किया लेकिन टीम को भारत के खिलाफ हार मिली. हाल ही में टीम चैंपियंस ट्रॉफी के भी सेमीफाइनल में पहुंची थी लेकिन टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली. 

बता दें कि रॉब की कोचिंग में टीम ने 36 वनडे और 31 टी20 मैचों में हिस्सा लिया. उनकी कोचिंग में टीम ने नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड और पाकिस्तान को हराया. वॉल्टर ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि, अफ्रीकी टीम को कोचिंग देना गर्व का पल था और हमने साथ मिलकर जो भी किया है, उससे मैं काफी ज्यादा खुश हूं.

वॉल्टर ने आगे कहा कि, खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और साउथ अफ्रीका की क्रिकेटिंग कम्युनिटी ने पूरे सफर में अच्छा किया है. मेरे लिए अब समय आ गया है कि मैं अलग हो जाऊं. मुझे कोई शक नहीं है कि ये टीम बुलंदियों को छुएगी.

पंजाब के खिलाफ मुकाबले से पहले ही ऋषभ पंत को क्यों सता रहा है हार का डर, बोले- बहुत से लोग..

LSG vs PBKS: श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, पंजाब की टीम में आया ये धाकड़ पेसर, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11