Rohit Sharma records in 2025: रोहित शर्मा के लिए साल 2025 उतार-चढ़ाव भरा रहा. इस दौरान उन्हें काफी सफलता मिली तो टेस्ट और वनडे में कप्तानी गंवानी पड़ी. साथ ही टेस्ट से तो रिटायरमेंट भी हो गया. रोहित शर्मा के नेतृत्व में ही टीम इंडिया ने लगातार दूसरी आईसीसी ट्रॉफी चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में जीती. मगर इसके कुछ महीनों बाद ही उनसे वनडे फॉर्मेट की कप्तानी छीन ली गई और शुभमन गिल को जिम्मा दिया गया.
रोहित ने साल 2025 में भारत के लिए 14 मैच खेले और ये सभी वनडे फॉर्मेट में रहे. इनमें उन्होंने 50 की औसत व 100 की स्ट्राइक रेट से 650 रन बनाए. दो शतक व चार अर्धशतक उनके बल्ले से आए. नाबाद 121 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. उन्होंने साल 2025 के 12 महीनों में 69 चौके और 24 छक्के लगाए.
रोहित की कप्तानी में भारत ने साल 2025 में नहीं गंवाया वनडे मैच
रोहित की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज खेली जिसमें 3-0 से जीत मिली. इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लिया. भारत ने अजेय रहते हुए खिताब अपने नाम किया. यह लगातार दूसरी और कुल सातवीं आईसीसी ट्रॉफी रही. भारत ने दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती. इससे पहले 2013 में उसे सफलता मिली थी. लगातार दूसरी बार भारत ने अजेय रहते हुए आईसीसी इवेंट अपने नाम किया. इससे पहले 2024 टी20 वर्ल्ड कप भी ऐसे ही जीता था और वह सफलता भी रोहित शर्मा के नेतृत्व में मिली थी.
रोहित शर्मा के साल 2025 के रिकॉर्ड्स
- - वनडे इंटरनेशनल में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने. उनके नाम अब 355 सिक्स. पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी को पछाड़ा.
- - भारत के लिए ओपनर के तौर पर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. इस भूमिका में 15933 रन हो गए. वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ा.
- - भारत के लिए ओपनर के रूप में संयुक्त रूप से सर्वाधिक शतक लगाए. इस भूमिका में 45 शतक आ चुके हैं.
- - आईसीसी इवेंट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. अभी तक ऐसे टूर्नामेंट में 68 छक्के उड़ा चुके हैं.
- - ओपनर के तौर पर सबसे तेजी से 9000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा.
- - ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1000 वनडे रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने.
- - SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में सबसे ज्यादा 14 वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने.
- - आईसीसी टूर्नामेंट में कप्तान के रूप में संयुक्त रूप से सर्वाधिक चार प्लेयर ऑफ दी मैच जीतने वाले खिलाड़ी बने.
- - भारत के लिए कप्तान के रूप में संयुक्त रूप से सर्वाधिक वनडे छक्के लगाने का रिकॉर्ड. इस भूमिका में 126 सिक्स लगाए.
- - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 38 साल की उम्र में प्लेयर ऑफ दी सीरीज और प्लेयर ऑफ दी मैच बने. यह कमाल करने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय.
T20 मैच में हद हो गई, 4 ओवर, 7 रन, 8 विकेट, 22 साल की गेंदबाज ने करिश्मा कर दिया

