Rohit Sharma captaincy stats 2025: रोहित शर्मा के लिए साल 2025 उतार-चढ़ाव भरा रहा. इस दौरान उन्हें काफी सफलता मिली तो टेस्ट और वनडे में कप्तानी गंवानी पड़ी. साथ ही टेस्ट से तो रिटायरमेंट भी हो गया. रोहित शर्मा के नेतृत्व में ही टीम इंडिया ने लगातार दूसरी आईसीसी ट्रॉफी चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में जीती. मगर इसके कुछ महीनों बाद ही उनसे वनडे फॉर्मेट की कप्तानी छीन ली गई और शुभमन गिल को जिम्मा दिया गया.
रोहित ने साल 2025 में भारत के लिए 14 मैच खेले और ये सभी वनडे फॉर्मेट में रहे. इनमें उन्होंने 50 की औसत व 100 की स्ट्राइक रेट से 650 रन बनाए. दो शतक व चार अर्धशतक उनके बल्ले से आए. नाबाद 121 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. उन्होंने साल 2025 के 12 महीनों में 69 चौके और 24 छक्के लगाए.
रोहित की कप्तानी में भारत ने साल 2025 में नहीं गंवाया वनडे मैच
रोहित की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज खेली जिसमें 3-0 से जीत मिली. इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लिया. भारत ने अजेय रहते हुए खिताब अपने नाम किया. यह लगातार दूसरी और कुल सातवीं आईसीसी ट्रॉफी रही. भारत ने दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती. इससे पहले 2013 में उसे सफलता मिली थी. लगातार दूसरी बार भारत ने अजेय रहते हुए आईसीसी इवेंट अपने नाम किया. इससे पहले 2024 टी20 वर्ल्ड कप भी ऐसे ही जीता था और वह सफलता भी रोहित शर्मा के नेतृत्व में मिली थी.
विराट कोहली ने 2025 में रनों-शतकों के साथ बरसाए रिकॉर्ड्स, वनडे क्रिकेट में ऐसे मचाया धमाल

