विराट कोहली ने 2025 में रनों-शतकों के साथ बरसाए रिकॉर्ड्स, वनडे क्रिकेट में ऐसे मचाया धमाल

विराट कोहली ने 2025 में रनों-शतकों के साथ बरसाए रिकॉर्ड्स, वनडे क्रिकेट में ऐसे मचाया धमाल
विराट कोहली ने साल 2025 में 3 शतक लगाए. (Photo: Getty)

Story Highlights:

विराट कोहली साल 2025 में भारत की तरफ से सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.

विराट कोहली ने साल 2025 में तीन शतक और चार अर्धशतक लगाए.

विराट कोहली के वनडे में अब 53 शतक हो चुके हैं.

Virat Kohli Records in 2025: सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने साल 2025 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. जनवरी के महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट उनके करियर का आखिरी टेस्ट रहा. वे अब केवल वनडे खेलते हैं. उन्होंने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 इंटरनेशनल छोड़ दिया था. कोहली भले ही साल 2025 में वनडे इंटरनेशनल में खेले हो लेकिन उनके खेल पर कोई असर नहीं पड़ा. उन्होंने इस फॉर्मेट में गर्दा उड़ा दिया. भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में अहम भूमिका निभाई. साथ ही रनों और शतकों के मामले में नए कीर्तिमान बनाए.

विराट कोहली ने साल 2025 के 12 महीनों में 13 वनडे मुकाबले खेले. इनमें 65.1 की औसत व 96.15 की स्ट्राइक रेट से 651 रन बनाए. वह भारत की तरफ से साल 2025 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उनके बल्ले से इस साल तीन शतक व चार अर्धशतक आए. 54 चौके व 13 छक्के उन्होंने वनडे क्रिकेट में लगाए.

कोहली बने ODI शतकों के बादशाह, अब रनों पर नज़र

 

कोहली ने साल 2025 में कमाल के प्रदर्शन से वनडे क्रिकेट में अपनी बादशाहत को नए मुकाम पर पहुंचा दिया. इस फॉर्मेट में सर्वाधिक शतकों का रिकॉर्ड उनके नाम पहले ही हो चुका था. अब वे इस मामले में नई ऊंचाइयां छू रहे हैं. वहीं वनडे रनों के मामले में वे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के करीब पहुंच रहे हैं. साथ ही इस दिग्गज के 100 इंटरनेशनल शतकों के पास भी जा रहे हैं.