Rohit Sharma : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट मैच से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जहां बाहर चल रहे हैं. वहीं भारत में सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी का आगाज हुआ तो हरियाणा की टीम से खेलने वाले अन्य बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 200 के स्ट्राइक रेट से तूफानी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. रोहित और राहुल तेवतिया की धुआंधार बल्लेबाजी से हरियाणा ने 40 गेंद में ही दो विकेट पर 90 रन के लक्ष्य को हासिल करके आठ विकेट से आसान जीत दर्ज कर ली.
चहल की गेंदबाजी से 86 पर सिमटी मणिपुर
मुंबई के वानखेड़े मैदान में मणिपुर की टीम पहले बल्लेबाजी करने आई. मणिपुर के लिए सबसे अधिक 20 गेंद में दो चौके और दो छक्के से 30 रन रेक्स सिंह ही बना सके. जबकि उनके अलावा 27 रन प्रियजोत सिंह ने भी बनाए. जिससे मणिपुर की टीम पहले खेलते हुए 19.1 ओवर में 86 रन बनाकर सिमट गई. हरियाणा के लिए युजवेंद्र चहल ने चार ओवर में नौ रन देकर चार विकेट झटके.
रोहित ने 8 गेंद में ठोके 16 रन
वहीं हरियाणा के लिए बल्लेबाजी करने उतरे सलामी बल्लेबाज और कप्तान अंकित कुमार एक एन ही बना सके. इसके बाद नंबर तीन पर आने वाले राहुल तेवतिया ने 16 गेंद में सात चौके और दो छक्के से 43 रन की नाबाद पारी खेली. जबकि रोहित शर्मा ने भी आठ गेंदों में चार चौके से 16 रन 200 के स्ट्राइक रेट से बनाए. जिससे हरियाणा की टीम ने 6.4 ओवर यानि सिर्फ 40 गेंद में ही आठ विकेट की जीत से धमाकेदार आगाज किया.
ये भी पढ़ें :-