रणजी ट्रॉफी में मुंबई और जम्मू एंड कश्मीर के बीच खेला जाने वाला मुकाबला काफी रोमांचक हो चला है. मुंबई के जब दूसरी पारी में 101 रन पर ही सात विकेट गिर गए थे तो उसके बाद ऐसा लग रहा था कि मुंबई की टीम अब हार की तरफ जा रही है. तभी मैदान में संकटमोचक बनकर टीम इंडिया के लॉर्ड शार्दुल ठाकुर ने जबरदस्त बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. उन्होंने बेहतरीन शतक जमाया और उनके साथ तनुष कोटियान ने भी मोर्चा संभाले रखा. जिससे रोहित शर्मा, जायसवाल और श्रेयस अय्यर के फ्लॉप होने के बावजूद मुंबई ने मैच में मजबूत वापसी कर ली है.
शार्दुल और तनुष का धमाल
मुंबई के लिए मैच के दूसरे दिन शार्दुल ठाकुर ने 119 गेंद में 17 चौके से 113 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली. जबकि तनुष कोटियान भी 119 गेंद में छह चौके से 58 रन बनाकर नाबाद रहे. जिससे मुंबई ने दूसरे दिन के अंत तक सात विकेट पर ही 274 रन बना डाले और उसके पास 188 रन की बढ़त हो गई है. अब मुंबई की टीम 200 से 250 के बीच का टोटल देकर जम्मू एंड कश्मीर की टीम को समेटना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-