ICC ने टेस्ट टीम ऑफ़ द ईयर का किया ऐलान, कोहली, रोहित और पंत रहे बाहर तो बुमराह के कप्तान बने कमिंस, जानें पूरा Squad

ICC ने टेस्ट टीम ऑफ़ द ईयर का किया ऐलान, कोहली, रोहित और पंत रहे बाहर तो बुमराह के कप्तान बने कमिंस, जानें पूरा Squad
India's pace spearhead Jasprit Bumrah in frame

Highlights:

आईसीसी ने चुनी मेंस टेस्ट टीम ऑफ द ईयर

भारत के तीन खिलाड़ियों को मिली जगह

भारत के जसप्रीत बुमराह ने बनाई जगह

ICC Men's Test Team of The Year 2024 : आईसीसी ने बीते साल 2024 के मेंस टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया है. जिसमें आईसीसी ने भारत के रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और अश्विन जैसे सितारों को जगह नहीं दी. जबकि भारत के सिर्फ तीन खिलाड़ी ही इस टेस्ट टीम में जगह बना सके. इसके अलावा अपने घर में बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज जीतने वाले पैट कमिंस को आईसीसी ने पिछले साल की बेस्ट टेस्ट टीम का कप्तान चुना है. ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ कमिंस ही आईसीसी की टेस्ट टीम ऑफ़ द ईयर में जगह बना सके हैं. 

यशस्वी जायसवाल बने ओपनर 


ICC की टेस्ट टीम ऑफ़ द ईयर में सलामी बल्लेबाज के रूप में भारत के विस्फोटक बैटर यशस्वी जायसवाल को जगह मिली. यशस्वी जायसवाल ने बीते साल 2024 में भारत के लिए 15 टेस्ट मैचों की 29 पारियों में 54.74 की औसत से 1478 रन बनाए और उनके नाम तीन शतक भी दर्ज हैं. यही कारण रहा कि यशस्वी जायसवाल को आईसीसी ने अपनी बेस्ट टेस्ट टीम में रखा और उनके साथ इंग्लैंड के बेन डकेट को शामिल रखा है. 

जो रूट और ब्रुक भी शामिल 


आईसीसी ने नंबर तीन पर न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज केन विलियम्सन को जगह दी है. जबकि पिछले साल शतकों का अम्बार लगाने वाले जो रूट को नम्बर चार पर जगह मिली है. जो रूट ने बीते साल 17 टेस्ट मैचों में 1556 रन 55.57 की औसत से बनाए और उनके नाम छह शतक दर्ज हैं. इसके अलावा हैरी ब्रुक का नाम भी शामिल है. हैरी ब्रुक ने साल 2024 में 12 टेस्ट मैचों की 20 पारियों में 1100 रन बनाए और उनका औसत 55 का रहा. इस दौरान ब्रुक के बल्ले से चार शतक भी निकले. जिसमें 317 रन की उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही. 

इंग्लैंड के विकेटकीपर को मिली जगह  


आईसीसी ने नंबर चार के बाद श्रीलंका के कमिंदु मेंडिस को नंबर पांच में रखा और विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में इंग्लैंड के जेमी स्मिथ को जगह मिली है. स्पिन गेंदबाजी में अश्विन जगह नहीं बना सके लेकिन उनके जोड़ीदार रवींद्र जडेजा को जगह मिली है. 

बुमराह और जडेजा का धमाल 


तेज गेंदबाजी की बात करे तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को बेस्ट टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है. उनके साथ न्यूजीलैंड के मैट हेनरी और भारत के टेस्ट टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को चुना गया है. बुमराह ने पिछले साल 2024 में खेले गए 13 टेस्ट मैचों की 26 पारियों में 71 विकेट अपने नाम किए. 

ये भी पढ़ें