भारत में जारी रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में मुंबई के लिए रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल और अजिंक्य रहाणे जैसे बल्लेबाज जहां कुछ ख़ास नहीं कर सके. वहीं टीम इंडिया के कभी लॉर्ड कहे जाने वाले शार्दुल ठाकुर ने बल्ले से धमाल मचा दिया. मुंबई के एक समय दूसरी पारी में 101 रन पार सात विकेट गिर चुके थे. इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने मोर्चा संभाला और तनुष कोटियान के साथ मिलकर बेहतरीन शतक जड़ते हुए मुंबई की मैच में वापसी करा दी.
शार्दुल ने शतक से कराई वापसी
शार्दुल ने 109 गेंद में 102 रन बनाने के साथ अपना शतक पूरा किया और इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके निकले. शार्दुल के अलावा तनुष कोटियान भी 112 गेंद में छह चौके से 56 रन बनाकर खेल रहे थे. इन दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए खबर लिखे जाने तक 222 गेंद में 166 रन की अजेय साझेदारी हो चुकी थी. जिससे मुंबई की टीम ने दूसरी पारी में जम्मू एंड कश्मीर के सामने 181 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी. मुंबई के सामने पहली पारी में जम्मू की टीम 206 पर सिमट गई थी. अब मुंबई की टीम 200 से 250 के बीच का लक्ष्य देकर जम्मू पर जीत दर्ज करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें