रोहित शर्मा क्‍या घरेलू क्रिकेट खेलेंगे? भारतीय कप्‍तान ने पहली बार तोड़ी चुप्‍पी, कहा- 45 दिनों तक घर पर...

रोहित शर्मा क्‍या घरेलू क्रिकेट खेलेंगे? भारतीय कप्‍तान ने पहली बार तोड़ी चुप्‍पी, कहा- 45 दिनों तक घर पर...
प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा

Story Highlights:

रोहित शर्मा खराब दौर से जूझ रहे हैं.

उन्‍हें घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह मिलने लगी थी.

बीसीसीआई ने भी नई पॉलिसी जारी कर दी थी.

रोहित शर्मा ने अपने घरेलू क्रिकेट खेलने पर पहली बार चुप्‍पी तोड़ दी है. भारतीय कप्‍तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के ऐलान के वक्‍त अपने घरेलू क्रिकेट खेलने पर खुलकर बात की. दरअसल रोहित पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं है. बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी में भी उनका बल्‍ला शांत रहा था. पांच पारियों में उन्‍होंने कुल 31 रन ही बना थे. खराब फॉर्म की वजह से सिडनी टेस्‍ट से उन्‍होंने खुद को बाहर कर लिया था. टीम इंडिया 1-3 से ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हार गई थी, जिसके बाद रोहित शर्मा विराट कोहली को घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह मिलने लगी.

हेड कोच गौतम गंभीर ने भी सीरीज हार के बाद घरेलू क्रिकेट खेलने पर जो दिया था. यहां तक कि बीसीसीआई ने भी बीते दिनों जारी नई पॉलिसी में घरेलू क्रिकेट की बात कहीं और भारतीय खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया. 

अब रोहित ने घरेलू क्रिकेट के लिए अपनी उपलब्‍धता पर बड़ा बयान दिया. चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्‍लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के ऐलान के लिए शनिवार को हुई प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में रोहित ने घरेलू क्रिकेट खेलने पर कहा कि पिछले कुछ सालों में उन्‍हें घर पर ज्‍यादा वक्‍त बिताने का समय ही नहीं मिला. उन्‍होंने कहा-

पिछले 6-7 सालों में अगर आप हमारे कैलेंडर को देखें तो हम क्रिकेट के दौरान 45 दिनों तक घर पर नहीं बैठे हैं. जब आईपीएल खत्म हो जाता है तो आपको समय मिलता है, मगर उसके बाद कुछ नहीं होता. हमारा घरेलू सत्र अक्टूबर में शुरू होता है, जो मार्च तक चलता है. जो खिलाड़ी सभी फॉर्मेट में नहीं खेल रहे हैं और उस वक्‍त घरेलू क्रिकेट हो रहा होता है तो वे खेल सकते हैं. व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए, जब से मैंने नियमित रूप से टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया है, आपको शायद ही समय मिलता है. जब आप नियमित रूप से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं तो आपको तरोताजा होने के लिए आराम की जरूरत होती है. कोई भी इसे हल्के में नहीं लेता है. 

 

रोहित ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में साफ कर दिया है कि वो जम्‍मू कश्‍मीर के खिलाफ मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी का मैच खेलेंगे, जो 23 जनवरी से शुरू  होगा. रोहित शर्मा पिछली बार रणजी ट्रॉफी मैच साल 2015 में खेले थे. नवंबर 2015 में वो मुंबई के लिए यूपी के खिलाफ रणजी ट्रॉफी का मैच खेले थे, जिसमें उन्‍होंने 113 रन बनाए थे. उसके बाद से उन्‍होंने कोई मैच नहीं खेला है. jksfgr  

रोहित शर्मा-अजीत अगरकर की सीक्रेट बातचीत लीक! टीम इंडिया के ऐलान से पहले चालू माइक का नहीं रहा ध्यान और हो गई गड़बड़, देखिए Video

Champions Trophy की टीम इंडिया में नहीं मिली वर्ल्ड कप 2023 खेलने वाले इन सितारों को जगह! रोहित शर्मा के तीन साथी भी शामिल