टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने खुलासा किया है कि 2023 वर्ल्ड कप हारने के बाद उन्होंने क्रिकेट से जल्दी संन्यास लेने के बारे में सोचा था. उस टूर्नामेंट में रोहित ने टीम को लगातार जीत दिलाई थी, लेकिन अहमदाबाद में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गए. उन्होंने कहा कि उस हार के बाद उन्हें क्रिकेट खेलने का मन ही नहीं कर रहा था, क्योंकि इस खेल ने उनके शरीर से सब कुछ निकाल लिया था.
मेरे लिए वो वक्त बेहद मुश्किल हो गया था: रोहित
गुड़गांव में एक कार्यक्रम में रोहित ने कहा, “ये हार पचाना बहुत मुश्किल था, लेकिन मुझे पता था कि जिंदगी यहीं खत्म नहीं हो जाती. ये मेरे लिए एक सबक था कि कैसे इसे पीछे छोड़कर कुछ नया शुरू करूं, क्योंकि जिंदगी रुकती नहीं. मुझे पता था कि आगे 2024 टी20 वर्ल्ड कप आने वाला है जो अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाला है और मुझे पूरा ध्यान वहीं लगाना है. आज कहना आसान है, लेकिन उस वक्त करना बहुत मुश्किल था. एक समय तो सचमुच ऐसा लगा कि अब इस खेल को नहीं खेलना चाहता, क्योंकि इससे मेरे शरीर में कुछ बचा ही नहीं था.”
रोहित ने बताया कि उन्होंने खुद को कैसे समझाया और फिर से सपने के पीछे भागना शुरू किया. रोहित ने कहा कि, “वापस आने में थोड़ा वक्त लगा. मैं खुद को बार-बार याद दिलाता रहा कि ये वो चीज है जिसे मैं प्यार करता हूं, जिसका बचपन से सपना देखता आया हूं. वो सपना मेरे सामने ही था, इसे ऐसे नहीं छोड़ सकता. थोड़ा समय और काफी ऊर्जा लगी मैदान पर लौटने और फिर से शुरू करने में.” अब रोहित टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. इस साल की शुरुआत में उन्हें वनडे कप्तानी से भी हटा दिया गया था. फिर भी वो 50 ओवर का क्रिकेट खेल रहे हैं. रोहित का सपना अब साल 2027 का वर्ल्ड कप खेलना है.

