IPL 2025 चैंपियन बनने के बाद RCB बिकने को तैयार, 2 अरब डॉलर तक पहुंच सकती है कीमत, जानें कौन है रेस में सबसे आगे

IPL 2025 चैंपियन बनने के बाद RCB बिकने को तैयार, 2 अरब डॉलर तक पहुंच सकती है कीमत, जानें कौन है रेस में सबसे आगे
आईपीएल ट्रॉफी के साथ आरसीबी

Story Highlights:

आरसीबी बिकने के लिए तैयार है

सिरम इंस्टीट्यूट के मालिक अदार पूनावाला इसे खरीद सकते हैं

इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइज और साल 2025 की चैंपियन टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बिकने जा रही है. 18 साल के बाद ये टीम चैंपियन बनी थी लेकिन अब इस टीम का मालिक कोई और होगा. रिपोर्ट्स के अनुसार मौजूदा मालिक डियाजियो ने अपनी टीम को बेचने का फैसला कर लिया है. टीम को खरीदने के लिए फिलहाल सबसे आगे जिसका नाम चल रहा है वो अदार पूनावाला हैं. इसके अलावा और भी कई बड़े नाम इस रेस में हैं.

ललित मोदी ने सबसे पहले किया था कंफर्म

ललित मोदी ने इंस्टाग्राम पर ये जानकारी देकर सभी को हैरान कर दिया था कि आरसीबी की फ्रेंचाइज बिकने जा रही है. उन्होंने लिखा था कि, इससे पहले भी RCB को बिकने को लेकर अफवाहें थी, लेकिन अब लगता है मालिकों ने फ्रेंचाइज को बेचने का फैसला कर ही लिया है. मुझे पूरा भरोसा है की ये टीम एक फ्रेंचाइजी के तौर पर बिकने के लिए पूरी तरह से मौजूद होगी. इसमें कोई भी बड़ा ग्लोबल फंड या कंपनी निवेश कर सकती है. इससे बेहतर कोई मौका नहीं हो सकता इस फ्रेंचाइज को खरीदने का. जो आरसीबी की टीम को खरीदेगा उसे मेरी तरफ से ढेर सारी बधाई.

17 सालों का किया था सूखा खत्म

आरसीबी के लिए ये साल काफी रोमांचक रहा. टीम ने 18 साल का सूखा खत्म किया था और फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार ट्रॉफी जीती थी. इसके बाद बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में फ्रेंचाइज ने जश्न मनाने का फैसला किया और फैंस को धन्यवाद करने के लिए एक इवेंट रखा. लेकिन ये इवेंट उस वक्त मातम में बदल गया जब ज्यादा भीड़ होने के चलते भगदड़ मच गई जिसमें 11 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी. इसके बाद आरसीबी को काफी ज्यादा ट्रोल होना पड़ा था और फिर मामला कोर्ट तक भी पहुंचा था. फ्रेंचाइज ने अंत में इसके लिए माफी और सभी खिलाड़ियों ने जान गंवाने वाले लोगों के लिए संवेदनाएं भी व्यक्त की थीं.

तुम विलेन हो या जोकर? वरुण चक्रवर्ती ने संजू सैमसन का लिया इंटरव्यू, VIDEO वायरल