IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऋतुराज गायकवाड़ बने गोल्डन डक का शिकार तो इशान किशन का भी बुरा हाल, 78 रन पर 6 विकेट गिरने से संकट में भारत

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऋतुराज गायकवाड़ बने गोल्डन डक का शिकार तो इशान किशन का भी बुरा हाल, 78 रन पर 6 विकेट गिरने से संकट में भारत
Ishan Kishan

Highlights:

IND vs AUS : इंडिया-ए का ऑस्ट्रेलिया में बुरा हाल

IND vs AUS : अभिमन्यु ईश्वरन और इशान किशन निकले फ्लॉप

IND vs AUS :  रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया से पहले इंडिया-ए की टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहुंच चुकी है. इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच दो चारदिवसीय टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. इसका पहला मुकाबला 31 अक्टूबर से शुरू हुआ और पहले दिन ही भारत के युवा बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई पिचों से तालमेल नहीं बिठा सके .इंडिया-ए के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ जहां खाता नहीं खोल सके. वहीं इशान किशन और अभिमन्यु ईश्वरन भी फ्लॉप रहे. 


गोल्डन डक का शिकार बने गायकवाड़ 


मैकेय के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया-ए टीम के कप्तान नाथन मैकस्वीने ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जो कि उनके गेंदबाजों ने सही साबित करके दिखाया. इंडिया-ए के लिए सबसे पहले कप्तान और ओपनिंग करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ फ्लॉप रहे और वह गोल्डन डक यानि पहली गेंद पर ही आउट होकर चलते बने. इसके बाद रोहित शर्मा वाली टीम इंडिया में बैकअप ओपनर के तौरपर शामिल अभिमन्यु ईश्वरन 30 गेंद में सात  रन ही बना सके. 

इशान किशन और रेड्डी भी रहे फ्लॉप 


गायकवाड़ और ईश्वरन के फ्लॉप होने के बाद टीम इंडिया के शामिल होने की रेस में चलने वाले इशान किशन भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और 11 गेंद में चार रन ही बना सके. जबकि इसके बाद टेस्ट टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बतौर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर जगह बनाने वाले नितीश कुमार रेड्डी भी छह गेंद में शून्य पर चलते बने. जिससे भारत के 78 रन के स्कोर तक छह विकेट गिर चुके थे और इंडिया-ए की टीम संकट में फंस गई थी. इंडिया-ए के लिए अभी तक सबसे अधिक 77 गेंद में दो चौके से 36 रन देवदत्त पडिक्कल ही बना सके थे. 

 

ये भी पढ़ें:

IPL रिटेंशन से ठीक पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस खिलाड़ी को अपनी टीम में किया शामिल, टी20 वर्ल्ड कप में दिखाया था कमाल

टीम इंडिया की बैटिंग लगातार क्यों हो रही है फेल, असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने तीसरे टेस्ट से पहले बताई वजह