नई दिल्ली. मास्टर ब्लास्टर, लिटिल चैंपियन, रन मशीन और क्रिकेट के भगवान जैसे नामों से विख्यात भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रविवार को 49वां जन्मदिन है. 22 गज की पिच पर पूरी दुनिया में खेलते हुए सचिन ने 24 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धूम मचाई. लाल गेंद के खेल से जब क्रिकेट सफ़ेद गेंद में बदलाव की तरफ था. उसी दौरान सचिन ने भी बल्ला थामा और वह आधुनिक क्रिकेट के भगवान कहे जाने लगे. बतौर क्रिकेटर सचिन के जीवन का एक ही सपना था कि वह एक बार क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीते. इसे भी उन्होंने अपने करियर के अंतिम और 6वें आईसीसी 2011 वर्ल्ड कप में जीतकर पूरा कर लिया. इस तरह सचिन ने अपने करियर के दौरान कई वर्ल्ड रिकॉर्ड पर कब्जा जमाया. लेकिन अब जब सचिन का 49 वां जन्मदिन तो चलिए डालते हैं उनके 49 बड़े रिकॉर्ड पर एक नजर :-
सचिन तेंदुलकर के सभी वनडे रिकॉर्ड :-
1. वनडे अंतरराष्ट्रीय में दोहरा शतक बनाने वाले सचिन क्रिकेट जगत के पहले पुरुष बल्लेबाज हैं.
2. सचिन के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक 49 शतक जबकि सर्वाधिक 96 अर्द्धशतक शामिल हैं.
6. वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक 2016 चौके लगाने वाले भी इकलौते बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन ही हैं.
7. सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 463 वनडे खेले हैं.
8. वनडे क्रिकेट में सचिन के नाम सबसे अधिक 62 मैन ऑफ द मैच पुरस्कार (62) जबकि विश्व कप मैचों में सर्वाधिक 9 मैन ऑफ द मैच पुरस्कार भी हैं. इतना ही नहीं 15 सबसे अधिक मैन ऑफ द सीरीज भी सचिन के नाम हैं.
9. 25 अप्रैल 1990 से 24 अप्रैल 1998 के बीच सचिन तेंदुलकर लगातार 185 सबसे अधिक वनडे मैच खेलने वाले भी दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं.
10. सचिन ने एक कैलेंडर ईयर में 7 बार (1994, 1996, 1997, 1998, 2000, 2003 और 2007) 1,000 या उससे अधिक रन बनाए हैं. ये एक विश्व रिकॉर्ड है.
11. सचिन तेंदुलकर ने वनडे में दूसरे विकेट के लिए राहुल द्रविड़ के साथ 8 नवंबर, 1999 को हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ 331 रन की विशाल साझेदारी निभाई. यह अब तक वनडे में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है.
12. वनडे क्रिकेट में सचिन ने ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ 2500 रन बनाए. जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा विरोधी टीम के खिलाफ बनाए गए सबसे अधिक रन हैं.
13. वनडे क्रिकेट में सचिन अब तक दुनिया भर के 90 अलग-अलग मैदानों पर खेल चुके हैं. जो कि अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
टेस्ट रिकॉर्ड :-
14. सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा 51 शतक बनाए हैं.
15. 19 दिसंबर 2010 को सचिन ने अपना 50 वां टेस्ट शतक बनाया, जो उन्होंने सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था. इस प्रक्रिया में वह पहले खिलाड़ी बन गए और 50 टेस्ट शतक बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज भी हैं.
16. साल 2008 में ब्रायन लारा के 11,953 टेस्ट रनों को पार करने के बाद, वह अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 15,921 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
17. श्रीलंका के कुमार संगकारा (जिन्होंने 5 अगस्त, 2010 को सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा) उससे पहले सचिन टेस्ट क्रिकेट में 8,000 रन के मुकाम पर सबसे तेजी से पहुंचने वाले पहले क्रिकेटर थे. सचिन को इस मुकाम को पार करने के लिए जहां 154 पारियों लगी, वहीं संगकारा ने इसे 152 पारियों में हासिल किया.
18. सचिन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 10,000 रनों के मुकाम तक पहुंचने वाले संयुक्त खिलाड़ी भी हैं. सचिन और ब्रायन लारा दोनों ने 195 पारियों में 10 हजार का मुकाम हासिल किया.
19. सचिन टेस्ट क्रिकेट में 12,000 रन तक पहुंचने वाले पहले क्रिकेटर हैं.
20. सचिन ने अपना 169वां टेस्ट मैच खेलने के लिए श्रीलंका में मैदान पर कदम रखा, तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ को पछाड़कर टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के सबसे अधिक कैप्ड खिलाड़ी बनने का एक नया रिकॉर्ड बनाया.
21. सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 150 या उससे अधिक स्कोर करने का रिकॉर्ड भी है. उन्होंने 20 बार टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 150 या उससे अधिक रन बनाए हैं.
22. अपना 49वां टेस्ट शतक बनाने की प्रक्रिया में सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना 11वां टेस्ट शतक भी जड़ा. इस तरह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे अधिक टेस्ट शतक बनाने वाले सचिन दूसरे खिलाड़ी बने. इस मामले में उनसे आगे इंग्लैंड के जैक हॉब्स हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 टेस्ट शतक बनाए.
23. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 214 रन की अपनी पारी के दौरान, सचिन तेंदुलकर ने एक और मील का पत्थर हासिल किया. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 3,000 टेस्ट रन हैं. इस तरह ऐसा करने वाले वह इंग्लैंड के जैक हॉब्स और डेविड गॉवर के बाद दुनिया के केवल तीसरे खिलाड़ी बने.
24. सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में 19 बार सौ से अधिक की साझेदारी बनाई हैं. यह टेस्ट क्रिकेट में किसी एक जोड़ी द्वारा सर्वाधिक शतकीय साझेदारियों का विश्व रिकॉर्ड है.
25. सचिन अब तक सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के अलावा 200 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी भी हैं.
26. 17 साल 197 दिन की उम्र में तेंदुलकर ने अपना पहला टेस्ट शतक बनाया था. इस तरह वह टेस्ट शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय हैं. जहां तक बाकी दुनिया का सवाल है, सचिन सबसे कम उम्र के टेस्ट शतकों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं.
27. सचिन के 51 शतकों में से 22 घरेलू और 29 विदेशी जमीन पर बनाए गए हैं. इस तरह 29 विदेशी टेस्ट शतकों का उनका एक विश्व रिकॉर्ड है.
28. एक दिलचस्प आंकड़ा यह है कि सचिन ने 35 साल की उम्र के बाद 12 शतक बनाए हैं. इंग्लैंड के ग्राहम गूच ऐसा करने वाले एकमात्र अन्य खिलाड़ी हैं.
29. सचिन ने टेस्ट क्रिकेट के एक कैलेंडर ईयर में 6 बार (1997, 1999, 2001, 2002, 2008 और 2010) 1,000 या उससे अधिक टेस्ट रन बनाए हैं. यह विश्व रिकॉर्ड भी सचिन के नाम है.
30. टेस्ट क्रिकेट में अभी तक सचिन ने 14 बार मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता है, जो किसी भारतीय द्वारा सबसे अधिक है, और दुनिया में संयुक्त रूप से 5वां सर्वोच्च है. उन्हें 5 मौकों पर मैन ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है.
31. सचिन ने सभी टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ शतक बनाए हैं, यह उपलब्धि कुछ ही अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने हासिल की है.
अन्य रिकॉर्ड:-
32. सचिन तेंदुलकर दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने 20 साल की उम्र से पहले 5 टेस्ट शतक बनाए हैं.
33. सचिन विश्व कप क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. हाल ही में 2011 आईसीसी विश्व कप मिलाकर इस टूर्नामेंट में 2,000 रन बनाने का अद्भुत रिकॉर्ड हासिल किया. वह अब विश्व कप मैचों में 2,000 या उससे अधिक रन बनाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं.
34. सचिन के पास वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी है. जो उन्हने 2003 विश्व कप में 673 रन बनाकर हासिल किया था.
35. सचिन तेंदुलकर एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने 15,00 या उससे अधिक वनडे रन बनाने और 150 या उससे अधिक वनडे विकेट लेने का अनोखा कीर्तिमान हासिल किया है.
36. सचिन 50 अंतरराष्ट्रीय शतक टेस्ट और वनडे मिलाकर बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं.
37. सचिन 60 अंतरराष्ट्रीय शतक टेस्ट और वनडे मिलाकर बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं.
38. सचिन 70 अंतरराष्ट्रीय शतक टेस्ट और वनडे मिलाकर बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं.
39. सचिन ने टेस्ट और वनडे मिलाकर 100 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाए हैं और इस मुकाम को भी हासिल करने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं.
40. सचिन टेस्ट और वनडे मिलाकर 30,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं.
41. ज्यादातर मौकों पर सचिन तेंदुलकर का नाम कई अच्छे कारणों से रिकॉर्ड बुक में दर्ज होता है. हालांकि एक रिकॉर्ड ऐसा भी है जिस पर सचिन को विशेष रूप से गर्व नहीं होगा. सचिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक 27 बार नर्वस नाइंटीज का शिकार बने हैं. जिसमें 17 बार वनडे तो 10 बार टेस्ट में 90 से 99 या उससे पहले आउट हुए और शतक नहीं जमा सके हैं.
42. एक अनूठा रिकॉर्ड यह है कि वह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने रणजी ट्रॉफी डेब्यू, दलीप ट्रॉफी डेब्यू और साथ ही साथ ईरानी ट्रॉफी डेब्यू (तीनों भारत के प्रमुख घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट) में शतक बनाया है.
43. 27 फरवरी 2011 को बैंगलोर में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी 120 रनों की शानदार पारी के दौरान सचिन ने विश्व कप में अपना 5वां शतक बनाया और विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड बना डाला. इसके बाद टूर्नामेंट में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक और शानदार शतक बनाया और अब उनके नाम 6 विश्व कप शतक हैं. रिकी पोंटिंग के 4 विश्व कप शतक हैं और वह दूसरे स्थान पर हैं.
44. जहां तक 50 या उससे अधिक के स्कोर का सवाल है, विश्व कप मैचों में उन्होंने 21 बार 50 या उससे अधिक का स्कोर बनाया है और यह अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
45. टेस्ट, वनडे और साथ ही टी20 बल्लेबाजी रिकॉर्ड को मिलाकर सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2058 से अधिक चौके लगाए हैं. जो एक रिकॉर्ड है. दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा जबकि तीसरे स्थान पर रिकी पोंटिंग हैं.
46. सचिन के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कारों का रिकॉर्ड है. अब तक टेस्ट और वनडे मिलाकर उन्होंने 76 बार मन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार और 20 बार मैन ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार जीता है. ये दोनों विश्व रिकॉर्ड हैं.
47. सचिन ने सौरव गांगुली के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 38 बार 100 या उससे अधिक रन की साझेदारी टेस्ट और वनडे को मिलाकर निभाई है . यह एक विश्व रिकॉर्ड है.
48. सचिन-सौरव की जोड़ी के नाम 12,400 सबसे अधिक रन का विश्व रिकॉर्ड भी है.
49. 25 अप्रैल 1990 से 24 अप्रैल 1998 के बीच सचिन तेंदुलकर ने एक भी गेम मिस किए बिना कुल 239 मैचों (54 टेस्ट और 185 वनडे) में लगातार भारत का प्रतिनिधित्व किया. यह अब तक किसी टीम के लिए लगातार सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी का विश्व रिकॉर्ड है.