सचिन तेंदुलकर की होली देख रह जाएंगे दंग, युवराज सिंह के साथ किया प्रैंक, पत्नी हेजल ने बनाया मास्टर प्लान तो रायडू ने छुए पांव, VIDEO

सचिन तेंदुलकर की होली देख रह जाएंगे दंग, युवराज सिंह के साथ किया प्रैंक, पत्नी हेजल ने बनाया मास्टर प्लान तो रायडू ने छुए पांव, VIDEO
होली पर युवराज पर पिचकारी मारते सचिन

Highlights:

सचिन तेंदुलकर ने खूब जमकर होली खेली

सचिन ने युवराज और रायडू के साथ प्रैंक भी किया

इंटरनेशनल मास्टर्स टी20 का आयोजन हो रहा है जिसमें हर देश के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स हिस्सा ले रहे हैं. इसमें इंडिया मास्टर्स भी हैं जिसकी कप्तानी सचिन तेंदुलकर के हाथों में हैं. ऐसे में इंडिया मास्टर्स की टीम धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है. 13 मार्च को खेले गए मुकाबले में युवराज सिंह के साथ मिलकर सचिन तेंदुलकर ने अपनी टीम को जीत दिला दी. इंडिया मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को 94 रन से धूल चटा दी. इसका नतीजा ये रहा कि इंडिया मास्टर्स की टीम फाइनल में पहुंच गई है. ऐसे में वेस्टइंडीज और श्रीलंका में जो दूसरा सेमीफाइनल जीतेगा उसकी टक्कर इंडिया मास्टर्स से होगी. इस बीच होली के मौके पर सचिन और युवराज का एक तगड़ा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सचिन ने प्रैंक कर युवराज को होली पर खूब रंग लगाए.

सचिन का प्रैंक, युवराज की पत्नी ने बनाया प्लान

सचिन तेंदुलकर होली के लिए इंडिया मास्टर्स के खिलाड़ियों के साथ इक्ट्ठा हुए. ऐसे में वीडियो में वो कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि युवराज का कमरा कहां है. इस बीच सभी उन्हें युवराज के कमरे तक लेकर जाते हैं जहां युवराज की पत्नी हेजल कीच सबसे आगे रहती हैं. हेजल युवराज के कमरे का दरवाजा खटखटाती हैं और कहती हैं कि दरवाजा खोलो. बच्चे आए हैं. इस दौरान सचिन और बाकी के खिलाड़ी रंग और पिचकारी लेकर तैयार रहते हैं. 

तभी सचिन अपनी पिचकारी से युवराज सिंह को पूरी तरह नहला देते हैं. वहीं बाकी खिलाड़ी भी युवराज को खूब रंग लगाते हैं. इस दौरान युवराज सचिन को होली की बधाई देते हैं और फिर सब एक दूसरे संग रंग खेलते हैं. 

रायडू ने छुए पांव

इसके बाद सचिन अंबाती रायडू के कमरे के बाहर जाते हैं और उनकी भी नींद तोड़ उन्हें रंग देते हैं. रायडू इस दौरान सचिन के पांव छूते हैं और आशीर्वाद लेते हैं. वहीं यूसुफ पठान को भी सचिन पिचकारी से नहला देते हैं. सचिन का ये रूप देख खिलाड़ी खूब खुश होते हैं और सभी मजकर मस्ती मजाक करते हैं. बता दें कि इसका वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है. इंडिया मास्टर्स में सभी पूर्व खिलाड़ी हैं, ऐसे में सभी मिलकर बढ़ती उम्र में भी अपने प्रदर्शन से धमाका कर रहे हैं.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी मात

पहले सेमीफाइनल की बात करें तो युवराज सिंह और सचिन तेंदुलकर के बल्ले से चमकने के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 94 रनों से हरा दिया. युवराज ने सात छक्के लगाए, जिससे प्रशंसकों को पुरानी यादें ताज़ा हो गईं, इस पारी की मदद से भारत ने 20 ओवरों में 220 रन बनाए. युवराज ने लेग स्पिनर ब्राइस मैकगेन के एक ओवर में तीन छक्के लगाए, जिसमें उन्होंने अपनी खास स्लॉग स्वीप का प्रदर्शन किया.

तेंदुलकर ने 30 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली, जिससे रायपुर के फैंस की बल्ले बल्ले हो गई. गेंदबाजी में शाहबाज़ नदीम ने चार विकेट लिए, जिससे शेन वॉटसन की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम 18.1 ओवरों में 126 रनों पर ढेर हो गई. ब्रायन लारा की अगुआई वाली वेस्टइंडीज मास्टर्स और कुमार संगकारा की अगुआई वाली श्रीलंका मास्टर्स के बीच शुक्रवार, 14 मार्च को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता का सामना रविवार को इंडिया मास्टर्स से होगा.


ये भी पढ़ें: 

'मुझे धमकियां मिली थीं और कहा गया था कि भारत मत आना', चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए धमाका करने वाले स्टार क्रिकेटर का चौंकाने वाला खुलासा

अक्षर पटेल के दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनने के बाद केएल राहुल का पहला रिएक्शन आया सामने, कहा- बापू मैं...