न्‍यूजीलैंड के हाथों टी20 सीरीज में बुरी तरह पिटने के बाद पाकिस्‍तानी कप्‍तान सलमान आगा का बड़ा बयान, बोले- इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, हमारी नजर तो...

न्‍यूजीलैंड के हाथों टी20 सीरीज में बुरी तरह पिटने के बाद पाकिस्‍तानी कप्‍तान सलमान आगा का बड़ा बयान, बोले- इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, हमारी नजर तो...
सलमान आगा

Highlights:

पाकिस्‍तान ने न्‍यूजीलैंड के हाथों टी20 सीरीज गंवा दी है.

पाकिस्‍तान के कप्‍तान सलमान आगा का कहना है कि इससे फर्क नहीं पड़ता.

न्‍यूजीलैंड ने पाकिस्‍तान को 5 टी20 मैचों की सीरीज में बुरी तरह हरा दिया. सीरीज का आखिरी मुकाबला कीवी टीम ने 8 विकेट से जीतने के साथ ही सीरीज भी  4-1 से अपने नाम कर ली. इस पूरी सीरीज में कीवी टीम ने बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग तक हर जगह पाकिस्‍तान को धूल चटाई. सीरीज गंवाने के बाद पाकिस्‍तान  के नए कप्‍तान सलमान आगा ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. 


वेलिंगटन में खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले  में पाकिस्‍तान ने मेजबान न्‍यूजीलैंड को 129 रन का टार्गेट दिया था, जिसे न्‍यूजीलैंड टीम ने टिम सीफर्ट  की नॉटआउट 97 रन की पारी की बदौलत 60 गेंद पहले दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. कीवी गेंदबाज जेम्‍स नीशाम ने 4 ओवर में 22 रन पर पांच विकेट लिए. 

RCB के खिलाड़ी ने विराट कोहली के किट बैग से निकाली परफ्यूम, बिना पूछे किया इस्तेमाल, देखते रह गया पूर्व कप्तान, साथी खिलाड़ी का चौंकाने वाला खुलासा

बतौर कप्‍तान सलमान की यह पहली हार है. हार के बाद उन्‍होंने न्‍यूजीलैंड टीम  की तारीफ करते हुए उन्‍हें बेहतरीन बताया. उन्‍होंने कहा- 

वे बेहतरीन थे. उन्होंने पूरी सीरीज में हमें मात दी.

हार के बाद टीम को डिफेंड करते हुए आगा ने कहा- 

हालांकि बहुत सारी सकारात्मक बातें भी रहीं. हसन और हारिस ने जिस तरह से ऑकलैंड में बल्लेबाजी की. सुफियान ने आज जिस तरह से गेंदबाजी की. जब हम यहां आए थे, तो हमारी नजर एशिया कप और वर्ल्‍ड कप पर थी. मैंने अच्छा प्रदर्शन किया. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, जब आप सीरीज हारते हैं.

संजू सैमसन समेत कई सीनियर प्‍लेयर्स के कारण क्‍या कप्‍तानी करने में हुई परेशानी? RR vs KKR मैच से पहले रियान पराग ने तोड़ी चुप्‍पी

पाकिस्तान के बल्लेबाज की अजीब दास्तां, टी20 सीरीज में धमाका करने के लिए बुलाया, 5 मैचों में तीन बार नहीं खोल पाया खाता, करियर पर लगा कलंक