इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए हालिया समय लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में सही नहीं रहा. टीम छह में से पांच वनडे सीरीज गंवा चुकी है. ताजा शिकस्त साउथ अफ्रीका से तीन वनडे की सीरीज में मिली. इसके बाद उसने साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बड़ा बदलाव किया. लंबे समय से बाहर चल रहे स्टार ऑलराउंडर सैम करन को टी20 स्क्वॉड में शामिल किया है. यह खिलाड़ी नवंबर 2024 में आखिरी बार इंग्लैंड की तरफ से खेला था. इंग्लिश टीम के मुख्य कोच ब्रेंडन मैक्कलम सैम करन पर ज्यादा भरोसा नहीं करते. यही वजह है वह इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट से बाहर हो गए.
इंग्लैंड को आगे साउथ अफ्रीका व आयरलैंड से कुल छह टी20 इंटरनेशनल खेलने हैं. उसने करन को इन सभी मैचों के लिए चुना है. यह खिलाड़ी अभी जबरदस्त फॉर्म में है. करन ने टी20 ब्लास्ट और दी हंड्रेड लीग में 154.21 की स्ट्राइक रेट से 603 रन बनाए और 33 विकेट लिए हैं. करन के आने से इंग्लैंड की बैटिंग और बॉलिंग दोनों में काफी लचीलापन आएगा और ऑप्शन भी बढ़ जाएंगे.
फॉर्म से जूझ रहे बेन डकेट को आराम
विस्फोटक बल्लेबाज बेन डकेट को आगामी टी20 सीरीज से आराम दिया गया है. उनकी हालिया फॉर्म चिंताजनक रही है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में वे 33 गेंद में 14 रन बना सके थे. वहीं पिछली 10 पारियों में केवल एक बार 20 रन के पार जा सके हैं. नाबाद 49 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है. ऑस्ट्रेलिया को आगे न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है. ऐसे में डकेट को आराम दिया गया है ताकि वे तरोताजा होकर लौट सकें.
इंग्लैंड की अपडेटेड टी20 स्क्वॉड
साउथ अफ्रीका के खिलाफ- हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जॉस बटलर, ब्रायडन कार्स, सैम करन, लियाम डॉसन, विल जैक्स, साकिब महमूद, जैमी ऑवर्टन, आदिल रशीद, जैमी स्मिथ, फिल सॉल्ट, ल्यूक वुड.