Sanju Samson : पाकिस्तान और दुबई में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत और पाकिस्तान को छोड़कर बाकी देशों ने अपनी-अपनी वनडे टीम का ऐलान कर दिया है. ऐसे में वनडे टीम इंडिया में बतौर विकेटकीपर जगह बनाने की रेस में शामिल संजू सैमसन पर अब भारी संकट नजर आ रहा है. बीसीसीआई पहले संजू सैमसन के घरेलू क्रिकेट में विजय हजारे ट्रॉफी नहीं खेलने के कारण की जांच करेगी और इसके बाद ही कोई फैसला लेगी. जिसक लेकर मीडिया रिपोर्ट सामने आई है.
बीसीसीआई के एक सूत्र ने जानकारी देते हुए कहा,
संजू सैमसन के विजय हजारे ट्रॉफी नहीं खेलने का सेलेक्टर्स को कोई ठोस कारण चाहिए. अन्यथा उनका वनडे टीम इंडिया में चुना जाना मुश्किल नजर आ रहा है. केरल क्रिकेट एसोसियेशन के साथ संजू सैमसन के रिश्ते कुछ अच्छे नहीं चल रहे हैं और उनको इसे सुधारना होगा. वह अपने मतभेद के चलते ऐसे घरेलू टूर्नामेंट नहीं छोड़ सकते हैं. उन्होंने इससे पहले सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी खेली थी.
संजू सैमसन का क्या है मामला ?
बता दें कि करेल के क्रिकेट एसोसिएशन ने विजय हजारे ट्रॉफी से पहले ट्रेनिंग कैम्प आयोजित किया था. इस कैम्प में संजू सैमसन शामिल नहीं हो सके थे लेकिन उन्होंने बाद में सीजन से पहले ई-मले के जरिये खुद को उपलब्ध बताया था. लेकिन एसोसियेशन ने उनको टीम से बाहर रखा. सैमसन को टीम से बाहर रखने पर केरल के एसोसियेशन ने बताया था कि अगर किसी खिलाड़ी के खेलने को लेकर कुछ क्लीयर नहीं है तो इस चक्कर में किसी युवा खिलाड़ी का नुकसान नहीं होना चाहिए. संजू सैमसन भारत के लिए अभी तक 16 वनडे मैचों में 510 रन बना चुके हैं और उनके नाम एक शतक शामिल है.
ये भी पढ़ें :-