Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 का आगाज हो चुका है और टीम इंडिया का सामना पहले मैच में यूएई से होना है. इसके लिए सभी भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर तैयारी की और अब टीम इंडिया पहले मैच में आसानी से जीत हासिल करके टूर्नामेंट में आगे बढ़ना चाहेगी. लेकिन यूएई के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर अश्विन ने हैरानी भरा फैसला किया और संजू सैमसन को अपनी टीम से बाहर रखा है.
अश्विन ने आगे कहा,
मेरे पास ऐसा कहने के कई कारण हैं और ये भी जानते हैं कि उनकी बल्लेबाजी को लेकर कुछ बातें हुईं हैं. गिल और अभिषेक के कॉम्बिनेशन से बाकी सब डर जाएंगे. शुभमन गिल एक रन मशीन बल्लेबाज हैं और वह कम स्ट्राइक रेट से भी बड़े रन बनाते हैं.
यूएई से 9 साल बाद भारत का मुकाबला
वहीं टीम इंडिया की बात करें तो वह पहला मैच यूएई के खिलाफ खेलने उतरेगी. भारत और यूएई के बीच अभी तक टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास में सिर्फ एक ही मुकाबला खेला गया है. जिसमें यूएई की टीम को साल 2016 में टीम इंडिया के सामने नौ विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद यूएई की टीम दूसरी बार भारत के सामने मैच खेलने उतरेगी. वहीं दुबई की पिच के बारे में बात करें तो यहां पर थोड़ी घास रहने वाली है. जिससे तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त मदद मिल सकती है.
यूएई के खिलाफ मैच के लिए अश्विन ने चुनी टीम इंडिया की Playing XI :- शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.