एशिया कप के इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी जड़ने के बाद ओमरजई का रिएक्शन, कहा - जब बल्ला हाथ में हो तो...

एशिया कप के इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी जड़ने के बाद ओमरजई का रिएक्शन, कहा - जब बल्ला हाथ में हो तो...
अफगानिस्तान के अज़मतुल्लाह उमरज़ई

Story Highlights:

अजमतुल्लाह ओमरजई ने रचा इतिहास

20 गेंद में ठोकी एशिया कप की सबसे तेज फिफ्टी

एशिया कप 2025 के पहले मैच में अफगानिस्तान के धाकड़ ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई ने बल्ले से धमाल कर दिया. ओमरजई ने 20 गेंद में एशिया कप के इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी जड़ दी. जबकि 21 गेंदों में उन्होंने पांच छक्के और दो चौके से 53 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे अफगानिस्तान ने 188 रन बनाए और हांग कांग पर 94 रन से जीत दर्ज की. अफगानिस्तान की जीत के बाद अजमतुल्लाह ओमरजई ने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों को लेकर बड़ा बयान दिया.

निचले क्रम में बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल था और सब कुछ विश्वास पर निर्भर करता है. कप्तान और कोच ने मुझ पर भरोसा जताया. मैं बस अच्छी गेंद के आने का इंतजार कर रहा था और हिट करना चाहता था. हमने कुछ शुरुआती विकेट गंवा दिए थे तो मैंने अटल से कहा कि 16 ओवर तक जाएंगे और उसके बाद बड़े शॉट्स लगायेंगे. मैंने सीधे खेलने का ही प्रयास किया. बाकी जब मैं बल्ला हाथ में लेता हूं तो प्रॉपर बल्लेबाज जैसा महसूस करता हूं और जब गेंद हाथ में आती है तो प्रॉपर गेंदबाज जैसा फील होता है.

अब बांग्लादेश से होगा सामना

वहीं मैच की बात करें तो अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज सदीकुल्लाह अटल ने जहां एक छोर संभाले रखा. वहीं 95 रन के स्कोर तक उनके चार विकेट गिर गए थे. इसके बाद अजमतुल्लाह ओमरजई क्रीज पर आए और उन्होंने 20 गेंदों में ताबड़तोड़ शॉट्स लगाते हुए एशिया कप 2025 के इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी जड़ दी. जबकि सदीकुल्लाह अटल ने 52 गेंद में छह चौके और तीन छक्के से 73 रन की नाबाद पारी खेली. अफगानिस्तान ने हांग कांग को 94 रन से हराया और अब उनका सामना बांग्लादेश से 16 सितंबर को होगा.

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर: 2026 टी20 वर्ल्ड कप का प्लान आया सामने, इस शहर में फाइनल की योजना, जानिए कैसा रहेगा शेड्यूल

India vs UAE Asia Cup: भारत-यूएई का कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड, एशिया कप में कब-कब हुई भिड़ंत और क्या रहा नतीजा