Sarfaraz Khan : टेस्ट टीम इंडिया से बाहर चलने वाले सरफराज खान का बल्ला घरेलू क्रिकेट में रुकने का नाम नहीं ले रहा. रणजी ट्रॉफी के पहले लेग, सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी और अब विजय हजारे ट्रॉफी में भी सरफराज ने धांसू शतक ठोक दिया. सरफराज ने गोवा के खिलाफ 75 गेंदों में नौ चौके और 14 छक्के से 157 रन की पारी खेली, जिससे मुंबई ने जीत का चौका लगाया. इसके बाद सरफराज खान ने अपने जीवन का सबसे बड़ा सपना बताया.
मैं चाहता हूं कि मेरा भाई मुशीर और मैं एक मैच में दोनों शतक जमाएं. अभी तक ऐसा हुआ नहीं है और इस मैच में एक समय ऐसा लगा कि हो सकता है, लेकिन वो फिफ्टी बनाने के बाद आउट हो गया. ये मेरा सपना है कि एक ही मैच में हम दोनों टीम के लिए शतक जड़ें. लेकिन सपने जल्दी सच नहीं होते.
WPL में अभी तक कौन-कौन जीता खिताब? फाइनल में किसे-किसे मिली मात, जानें सब कुछ
सरफराज खान कबसे बाहर हैं ?
वहीं, 28 साल के सरफराज खान की बात करें तो भारत के लिए पिछला टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के भारत दौरे पर खेला था. इस टेस्ट सीरीज में सरफराज ने शतक भी जड़ा था. लेकिन उसके बाद से सरफराज खान टेस्ट टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. जबकि वनडे और टी20 में अभी तक उन्हें मौका नहीं मिला है. सरफराज खान भारत के लिए छह टेस्ट मैचों में 37.10 की औसत से 371 रन बना चुके हैं, और अब घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाकर वह फिर से टीम इंडिया में अपनी जगह हासिल करना चाहते हैं.

