बड़ी खबर: सरफराज खान दोहरा शतक ठोकने के छह दिन बाद मुंबई की रणजी टीम से बाहर!

बड़ी खबर: सरफराज खान दोहरा शतक ठोकने के छह दिन बाद मुंबई की रणजी टीम से बाहर!
सरफराज खान मुंबई की रणजी टीम से बाहर

Highlights:

सरफराज खान के दम पर 27 साल बाद मुंबई ने जीती थी ईरानी ट्रॉफी

सरफराज खान ने खेली थी नॉटआउट 222 रन की पारी

पिछले सप्‍ताह मुंबई को ईरानी ट्रॉफी जिताने में सबसे बड़ा योगदान देने वाले स्‍टार बल्‍लेबाज सरफराज खान मुंबई की रणजी टीम से बाहर हो गए हैं. मुंबई ने रविवार को ही रेस्‍ट ऑफ इंडिया को हराकर 27 साल बाद ईरानी ट्रॉफी अपने नाम की थी. मुंबई की ऐतिहासिक जीत के असली हीरो सरफराज  खान रहे थे. उन्‍होंने नॉटआउट 222 रन की पारी खेलकर मुंबई को पहली पारी में बढ़त दिला दी, जिसके दम पर मुंबई मैच ड्रॉ होने के बावजूद खिताब जीतने में सफल रहा. सरफराज के बल्‍ले से दो अक्‍टूबर को दोहरा शतक निकला था. वो ईरानी कप के प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे थे.

सरफराज मुंबई के रणजी ट्रॉफी के पहले मैच में नजर नहीं आएंगे. बीते दिन मुंबई चयनकर्ताओं ने शुरुआती दो मैच के लिए टीम का ऐलान किया. जिसमें उनका नाम शामिल नहीं है. डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई 11 अक्‍टूबर से बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के इस सीजन का पहला मैच खेलेगी. इसके बाद 18 अक्टूबर से वो घर में महाराष्‍ट्र की टीम से टकराएगी. इस मुकाबले से दो दिन पहले यानी 16 अक्‍टूबर से भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच पहला टेस्‍ट मैच भी शुरू हो जाएगा. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सरफराज भारतीय टीम में अपनी जगह बनाए रखेंगे. पीटीआई के अनुसार सरफराज नेशनल क्रिकेट एकेडमी में होंगे. 

बांग्‍लादेश के खिलाफ नहीं मिला प्‍लेइंग इलेवन में मौका

सरफराज को बांग्‍लादेश के खिलाफ दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए भी भारतीय टीम में चुना गया था, मगर पहले मैच में उन्‍हें प्‍लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल पाया था, जबकि दूसरे टेस्‍ट के दौरान उन्‍हें ईरानी कप खेलने के लिए टीम इंडिया से रिलीज कर दिया गया था, जहां उन्‍होंने रेस्‍ट ऑफ इंडिया के खिलाफ बल्‍ले से गरद काट दिया.

शुरुआती दो मैचों के लिए मुंबई का स्क्वॉड:  अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तोमर (विकेटकीपर), सिद्धांत अद्धतराव (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी , मोहम्‍मद जुनैद खान, रॉस्टन डायस