भारत में अभी क्रिकेट की धूम मची हुई है. नेशनल टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इंग्लैंड के साथ टी20 सीरीज खेलने में व्यस्त है तो रणजी ट्रॉफी के मुकाबले भी चल रहे हैं. इस बीच घरेलू क्रिकेट में अंडर 23 कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी भी चल रही है. इसमें सौराष्ट्र ने नगालैंड के खिलाफ रनों का अंबार लगा दिया. उसने पहले बैटिंग करते हुए पांच विकेट पर 622 रन का स्कोर बनाया. सौराष्ट्र की तरफ से तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाए जबकि दो ने अर्धशतक लगाए और ये दोनों शतक के करीब आकर आउट हुए. इन बल्लेबाजों ने कुल 566 रन जोड़े और 13 छक्के व 54 चौके लगाए. छठे नंबर पर उतरे भाग्यराज सिंह चुड़ास्मा 23 रन बनाकर नाबाद रहे. नगालैंड की तरफ से आठ बॉलर आजमाए गए और नेजेको चार विकेट के साथ सबसे कामयाब रहे.
ओपनर्स के बाद बाकी बल्लेबाजों ने भी बरसाए रन
इसके बाद कप्तान रक्षित मेहता और एचएस कोटक साथ आए. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 211 रन की साझेदारी की. रक्षित ने 164 गेंद में 14 चौके व दो छक्के लगाते हुए 129 रन की पारी खेली तो कोटक ने 220 गेंद में 118 रन बनाए. उनकी पारी में 10 चौके व एक छक्का शामिल रहा. उनके बाद अंश गोसाई ने 90 रन बनाए. वे नौ चौकों व दो छक्कों से सजी पारी खेलकर आउट हुए. उन्होंने आउट होने से पहले चौथे विकेट के लिए कोटक के साथ 114 और पांचवें विकेट के लिए भाग्यराज के साथ 49 रन की साझेदारी की. गोसाई के आउट होने पर पारी घोषित कर दी गई. ऐसे भाग्यराज तीन चौकों से सजी पारी खेलकर नाबाद लौटे.
ये भी पढ़ें