महिला वर्ल्ड कप 2025 विजेता शेफाली वर्मा को नॉर्थ जोन टीम की कप्तान बनाया गया है. वह सीनियर इंटर जोनल टी20 ट्रॉफी के लिए कमान संभालेंगी. यह टूर्नामेंट 4 नवंबर से नगालैंड में शुरू हो रहा है. 21 साल की शेफाली ने 87 रन बनाने के साथ ही 36 रन पर दो विकेट लेकर भारत को महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत दिलाई थी. वह पहले भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थी. लेकिन सेमीफाइनल से पहले प्रतिका रावल के चोटिल होने पर शेफाली वर्मा को शामिल किया गया.
शेफाली को जब टीम इंडिया से बुलावा आया तब वह घरेलू क्रिकेट में खेल रही थी. अब वह फिर से घरेलू क्रिकेट में जा रही हैं. सीनियर वीमेंस इंटर जोनल टी20 ट्रॉफी में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं. बीसीसीआई की जोनल सेलेक्शन कमिटी ने इसके लिए स्क्वॉड चुनी हैं.
शेफाली के अलावा भारत के लिए खेल चुकी कौनसी खिलाड़ी चुनी गईं
शेफाली के अलावा नुजहत परवीन, टिटास साधु, साइका इशाक, श्वेता सहरावत, तानिया भाटिया, सयाली सटघरे, तेजल हसबनीस, साइमा ठाकोर, किरण नवगिरे, सब्बिनेनी मेघना, आशा सोभना, सजना सजीवन जैसी जानी-मानी खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में खेलती दिखाई देंगी.
Senior Women's Inter Zonal T20 Trophy की स्क्वॉड
सेंट्रल जोन स्क्वॉड
नुजहत परवीन (कप्तान और विकेटकीपर), निकिता सिंह (उपकप्तान), सिमरन दिलबहादुर, नेहा बडवाइक, अनुष्का शर्मा, वैष्णवी शर्मा, शुचि उपाध्याय, अनन्या दुबे, मोना मेश्राम, सुमन मीणा, दिशा कसाट, संपदा दीक्षित, अंजलि सिंह, अमीषा बहुखंडी, नंदनी कश्यप (विकेटकीपर)।
नॉर्थ जोन स्क्वॉड
शैफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत (उप-कप्तान), दिया यादव, आयुषी सोनी, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), एसएम सिंह, भारती रावल, बावनदीप कौर, मन्नत कश्यप, अमनदीप कौर, कोमलप्रीत कौर, अनन्या शर्मा, सोनी यादव, नज़मा, नंदिनी
वेस्ट जोन स्क्वॉड
अनुजा पाटिल (कप्तान), सयाली सटघरे (उप-कप्तान), पूनम खेमनार, धरानी थप्पेटला, तेजल हसबनिस, साइमा ठाकोर, हुमैरा काजी, इरा जाधव, किरण नवगिरे, अमृता जोसेफ, केशा पटेल, अर्शिया धारीवाल, उमेश्वरी जेठवा (विकेटकीपर), सिमरन पटेल, इशिता खले
साउथ जोन स्क्वॉड
निकी प्रसाद (कप्तान), सब्बीनेनी मेघना (उप-कप्तान), कमलिनी जी (विकेटकीपर), वृंदा दिनेश, युवश्री के, आशा शोभना, चल्लुरु प्रत्युषा, प्रणवी चंद्रा, सहाना पवार, सयाली अनिल लोनकर, मडिवाला ममता (विकेटकीपर), सजना सजीवन, मोनिका पटेल, शबनम शकील, अनुषा सुंदरेसन.
U19 One-Day Challenger Trophy के लिए टीमों का ऐलान, द्रविड़ के बेटे को मिली जगह

