पाकिस्तान क्रिकेट में इस वक्त सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. आए दिए नए विवाद सामने आ रहे हैं. समा न्यूज की एक रिपोर्ट में अब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी पर बड़े आरोप लगाए गए हैं. शाहीन शाह अफरीदी पर कोच के साथ बदतमीजी के आरोप लगे हैं. बताया जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान कुछ खिलाड़ियों का रवैया अच्छा नहीं था. इस बात की शिकायत कोच गैरी कर्स्टन और अजहर महमूद ने पीसीबी को की है. इस शिकायत में कोच ने सीनियर मैनेजर वहाब रियाज और मैनेजर मंसूर राणा पर भी सवाल उठाए हैं. ऐसी रिपोर्ट के सामने आने के बाद वहाब रियाज और मंसूर राणा को हटा दिया गया है.
शाहीन पर बदतमीजी के आरोप
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद शाहीन शाह अफरीदी पर गंभीर आरोप लगे हैं. पाकिस्तानी चैनल समा न्यूज की रिपोर्ट में इसका दावा किया गया है कि शाहीन अफरीदी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान गैरी कस्टर्न और सहायक कोच अजहर महमूद के साथ बुरा बर्ताव किया था. वहाब रियाज और मंसूर राणा ने भी उन्हें सही तरीके से गाइड नहीं किया. अब गैरी कर्स्टन और अजहर महमूद ने पीसीबी से इस बात की शिकायत दर्ज करा दी है. साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ लॉबिंग करने की भी शिकायत की है. रिपोर्ट में बताया गया कि खिलाड़ियों की इस हरकत से पाकिस्तान टीम की साख को भी काफी नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें:
गौतम गंभीर हेड कोच बनते ही टीम इंडिया में करेंगे ये 3 बड़े बदलाव, श्रीलंका दौरे पर नजर आ जाएगा सबकुछ