शेन वाटसन ने 48 गेंदों पर शतक ठोक सचिन तेंदुलकर को दी चेतावनी, चौकों-छक्कों के बवंडर से ऑस्ट्रेलिया ने बनाया रनों का माउंट एवरेस्ट

शेन वाटसन ने 48 गेंदों पर शतक ठोक सचिन तेंदुलकर को दी चेतावनी, चौकों-छक्कों के बवंडर से ऑस्ट्रेलिया ने बनाया रनों का माउंट एवरेस्ट
शतक जड़ने के बाद शेन वाटसन

Story Highlights:

शेन वाटसन ने विस्फोटक शतक ठोका

ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 216 रन

सचिन तेंदुलकर की अगुआई में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (International Masters League) में भारतीय टीम ने अपने अभियान का आगाज श्रीलंका पर 4 रनों की रोमांचक जीत के साथ किया. अब सोमवार 24 फरवरी को दिग्गजों की इस लीग के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और ब्रायन लारा की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज की टीमें आमने-सामने हुईं. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान शेन वाटसन ने विस्फोटक शतक जड़ डाला. वाटसन ने सिर्फ 48 गेंदों पर सैकड़ा जड़कर सचिन तेंदुलकर की अगुआई और युवराज सिंह व यूसुफ पठान की मौजूदगी वाली भारतीय टीम को भी चेतावनी दे दी है. इस लीग में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर नवी मुंबई में पांच मार्च को होनी है. 


वेस्टइंडीज की धमाकेदार जीत 


वहीं 217 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज मास्टर्स के लिए पहले तो ड्वेन स्मिथ ने 29 गेंद में 10 चौके और एक छक्के से 51 रन बनाए. जबकि इसके बाद नंबर तीन पर आने वाले लेंडल सिमंस ने 44 गेंद में छह चौके और आठ छक्के से 94 रन की पारी खेली. जिससे वेस्टइंडीज ने 19.2 ओवर में ही तीन विकेट पर 220 रन बनाकर सात विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. 
 

ये ही पढ़ें :-