टीम इंडिया का बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ ही घरेलू सीजन शुरू हो जाएगा. घरेलू सीजन शुरू होने से पहले भारत को अच्छी खबर मिली है. भारतीय टीम और मुंबई के लिए अच्छी खबर ये है कि स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं. शार्दुल बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी से पहले मैदान पर वापसी करने के लिए कमर कस चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शार्दुल एंकल सर्जरी के बाद रिकवरी कर चुके हैं और वो ईरानी कप खेलते नजर आ सकते हैं. दरअसल वो आईपीएल 2024 के दौरान चोटिल हो गए थे. उनके टखने में चोट लग गई थी, जिसके बाद 12 जून को लंदन में उनकी सर्जरी हुई.
ऑस्ट्रेलिया में तेज गेंदबाजों के अनुकूल परिस्थितियों को देखते हुए शार्दुल ठाकुर के पास वापसी का मौका है. अगर वो समय पर पूरी तरह से रिकवर भी हो जाते हैं, तो भी उनके न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलने की संभावना कम है. हालांकि वो रणजी ट्रॉफी 2024-25 में अपनी फिटनेस साबित कर सकते हैं. गत चैंपियन मुंबई 11 अक्टूबर को शुरुआती मैच में बड़ौदा से भिड़ेगी.
ये भी पढ़ें:
केएल राहुल की IPL 2025 के लिए होगी RCB में वापसी! भारतीय स्टार ने खुद कर दिया इशारा
टीम इंडिया ने किया नजरअंदाज तो गरजा ये बल्लेबाज, गौतम गंभीर के 21 साल पहले वाले कमाल को दोहराया