IPL 2025 में रहा अनसोल्ड, चैंपियंस ट्रॉफी से टीम इंडिया ने फेरा मुंह, भारतीय क्रिकेटर अब इंग्लैंड की टीम के लिए दिखाएगा जलवा

IPL 2025 में रहा अनसोल्ड, चैंपियंस ट्रॉफी से टीम इंडिया ने फेरा मुंह, भारतीय क्रिकेटर अब इंग्लैंड की टीम के लिए दिखाएगा जलवा
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते शार्दुल ठाकुर

Highlights:

शार्दुल ठाकुर IPL 2025 में अनसोल्ड रहे थे

शार्दुल अब एसेक्स की टीम के लिए खेलेंगे

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अनसोल्ड रहे. उन्हें कोई भी खरीदार नहीं मिला. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान किया गया तब भी उन्हें टीम के भीतर जगह नहीं मिली. लेकिन इस बीच इस क्रिकेटर ने अब बड़ा फैसला लिया है और इंग्लैंड की एक टीम के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. शार्दुल अब एसेक्स के लिए काउंटी चैंपियनशिप में खेलते नजर आएंगे. उन्होंने 7 मैचों की डील की है जो अप्रैल और मई में होगी. 33 साल का ये खिलाड़ी भारत की टेस्ट टीम में वापसी करने की कोशिश में है.

टीम में वापसी पर है नजर

भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ इस साल 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. शार्दुल ने अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में अगर उनकी टीम के भीतर वापसी होती है तो इससे टीम मजबूत होगी. हाल ही में शार्दुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी जगह नहीं मिली थी. हेड कोच गौतम गंभीर ने इस दौरान कहा था कि मैनेजमेंट यहां शार्दुल के आगे देख रही है. ऐसे में उनकी जगह बीजीटी में नीतीश रेड्डी को चुना गया था. 

शार्दुल ठाकुर ने भारत के लिए सभी फॉर्मेट में कुल 83 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 129 विकेट लिए हैं. शार्दुल का इंटरनेशनल डेब्यू अगस्त साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ हुआ था. इसके बाद उन्हें टेस्ट में मौका मिला था.

शार्दुल ठाकुर ने 27.45 की औसत के साथ कुल 296 फर्स्ट क्लास विकेट लिए हैं. वहीं इस फॉर्मेट में उनके नाम कुल 2000 रन हैं. इसमें उन्होंने दो शतक और 15 अर्धशतक ठोके हैं. ठाकुर की हाल में रणजी में मेघालय के खिलाफ 84 रन ठोके. वहीं उन्होंने हैट्रिक भी लीग जिसमें 91 रन देकर उन्होंने कुल 8 विकेट लिए. इससे ठीक एक मैच पहले उन्होंने जम्मू कश्मीर के खिलाफ 51 और 1198 रन ठोके थे.

क्या बोले शार्दुल

शार्दुल ठाकुर ने एसेक्स का हाथ थामने के बाद कहा कि नई चैलेंज और मौके के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं. ऐसे में मैं एसेक्स की टीम के साथ जुड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हूं. काउंट्री क्रिकेट थोड़ा अलग है. मैं इसी तरह का अनुभव लेना चाहता था. मैं ईगल्स की टीम के लिए खेलूंगाय वहीं एसेक्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट क्रिस सिल्वरवुड ने कहा कि, हम शार्दुल को साइन कर काफी ज्यादा उत्साहित हैं. ऐसे में हम उनका स्वागत करने के लिए और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते हैं.
 

ये भी पढ़ें: 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कमेंट्री टीम का ऐलान, सुनील गावस्कर से लेकर सुरेश रैना और डेल स्टेन तक दिग्गजों की लिस्ट में जानिए कौन-कौन शामिल?

विराट कोहली या रोहित शर्मा नहीं, भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में इस बल्लेबाज का बजेगा डंका, हेड कोच गौतम गंभीर भी जता चुके हैं भरोसा

'ये सिर्फ बाबर आजम के बारे में नहीं है', चैंपियंस ट्रॉफी में पूर्व कप्तान किस नंबर पर करेगा बल्लेबाजी, मोहम्मद रिजवान ने दे दिया जवाब