विराट कोहली या रोहित शर्मा नहीं, भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में इस बल्लेबाज का बजेगा डंका, हेड कोच गौतम गंभीर भी जता चुके हैं भरोसा

विराट कोहली या रोहित शर्मा नहीं, भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में इस बल्लेबाज का बजेगा डंका, हेड कोच गौतम गंभीर भी जता चुके हैं भरोसा
India's captain Rohit Sharma (R) and his teammate Virat Kohli. (Getty)

Highlights:

शुभमन गिल चैंपियंस ट्रॉफी में धमाका कर सकते हैं

गिल शानदार फॉर्म में हैं

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जमकर तैयारी कर रही है. भारतीय टीम अक्सर अपने दो सबसे धाकड़ बल्लेबाजों के लिए जानी जाती है. इसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम शामिल है. दोनों ही टीम इंडिया की बैटिंग लाइनअप की नींव हैं और अक्सर अपने प्रदर्शन से मैच पलटते हैं. लेकिन पिछले कुछ महीनों में दोनों बल्ले से संघर्ष करते नजर आए हैं. हालांकि इस बीच एक नाम ट्रेंड कर रहा है और वो हैं शुभमन गिल. कहा जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी में शुभमन गिल भारत की तरफ से पूरी तरह छा सकते हैं. गिल भारत के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले कुछ महीनों में उन्होंने बल्ले से अपना दम दिखाया है.

शुभमन गिल की ताकत हम हाल ही में खत्म हुई इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के साथ देख चुके हैं. गिल ने इस दौरान 2 अर्धशतक ठोके थे. वहीं अहमदाबाद के मैदान पर इस बल्लेबाज ने शतक भी बनाया था. गिल ने 3 मैचों में 86.33 की औसत के साथ कुल 259 रन ठोके. ऐसे में गिल एक बार फिर वनडे रैंकिंग में नंबर 1 पायदान की तरफ बढ़ रहे हैं.

क्या है गिल की खासियत?

बता दें कि साल 2022 से गिल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं. 47 मैचों में भारतीय स्टार ने 63.45 की औसत के साथ कुल 2538 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 102.87 की रही है. इस दौरान गिल के नाम 7 शतक हैं और 15 अर्धशतक ठोके हैं.

साल 2023 में गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल थे. इस दौरान उन्होंने 1584 रन बनाए थे. वहीं कोहली ने 1377 और रोहित ने 1255 रन बनाए थे. 25 साल के बैटर को वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत में ही डेंगू हो गया था.इसके बावजूद गिल ने 9 मैचों में 354 रन ठोके थे. अगर गिल इसी तरह अपनी फॉर्म आगे बढ़ाते गए तो टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत सकती है. 

गिल जब टीम के उप कप्तान बने थे तब स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा था कि, ये सिर्फ शुरुआत है. उम्मीद है कि वो रोजाना सीख रहे हैं. असल में उन्हें ये लीडरशिप रोल ही मिला है. जब आपको उप कप्तान का पद मिलता है तो आप पर जिम्मेदारी आ जाती है.

वहीं गिल ने भी पद मिलने के बाद कहा था कि, मैं इस पद को एक चैलेंज के तौर पर ले रहा हूं. पहले अपने प्रदर्शन से और फिर मैदान पर जब रोहित भाई को मेरी राय चाहिए होगी. उन्हें बताना मेरी ड्यूटी है कि मेरे दिमाग में क्या चल रहा है. मैं काफी ज्यादा भूखा हूं. सफलता के लिए आप बचपन से ही सपना देखना शुरू कर देते हो. मैंने एक आईसीसी टूर्नामेंट खेला है और उस दौरान सीनियर खिलाड़ियों संग इसे जीतने के मैं बेहद करीब था.
 

ये भी पढ़ें: 

Champions Trophy: रिजर्व में रहने वाले स्टार ऑलराउंडर का गेंद से धमाका, सिर्फ 49 रन देकर आधी टीम को भेजा पवेलियन, जानें बल्ले से क्या किया

टीम इंडिया के जोखिमभरे फैसले का रियलिटी चेक, प्रैक्टिस सेशन के बाद रात में आई राहत वाली खबर, Video