भारतीय क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur Wedding) ने शादी कर ली है. 27 फरवरी को मुंबई में उन्होंने गर्लफ्रेंड और मंगेतर मिताली पारुलकर (Mittali Parulkar) के साथ सात फेरे लिए. भव्य अंदाज में हुई शादी के बाद शार्दुल और मिताली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तैरने लगी. वे तीसरे भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने साल 2023 में शादी की है. उनसे पहले केएल राहुल ने जनवरी में अथिया शेट्टी तो अक्षर पटेल ने 26 जनवरी को नेहा पटेल से शादी की थी.
शार्दुल और मिताली ने मराठी रीति-रिवाज के साथ शादी की. इस शादी के दौरान टीम इंडिया के कुछ सितारे भी मौजूद रहे. इनमें भारत के कप्तान रोहित शर्मा, उनकी पत्नी रितिका सजदेह, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, पूर्व क्रिकेटर अभिषेक नायर, युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री शामिल रहे. शार्दुल और मिताली ने 29 नवंबर 2021 में सगाई की थी. बताया जाता है कि मिताली बिजनेस से जुड़ी हैं और एक स्टार्टअप चलाती हैं. ठाणे में ऑल दी बेक्स नाम से उनका स्टार्टअप है.
इससे पहले हल्दी, मेहंदी और संगीत सेरेमनी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई थीं. इनमें शार्दुल के साथ रोहित और श्रेयस जैसे सितारे नज़र आए थे. इस दौरान मस्ती में सराबोर दिखे थे.
ऐसा रहा है शार्दुल का करियर
शार्दुल जल्द ही भारतीय टीम की ओर से खेलते दिखाई दे सकते हैं. वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं. 31 साल का यह गेंदबाज भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा भी रहा है. उन्होंने आखिरी बार अगस्त 2022 में इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट खेला था. उन्होंने अभी तक भारत के लिए आठ टेस्ट, 34 वनडे और 25 टी20 मुकाबले खेले हैं. टेस्ट में उनके नाम 27, वनडे में 50 और टी20 में 33 विकेट हैं.
वे आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की जर्सी पहनकर उतरेंगे. आईपीएल 2023 ऑक्शन से पहले केकेआर ने ट्रे़ड के जरिए दिल्ली से उन्हें ले लिया था. शार्दुल आईपीएल में पंजाब किंग्स, पुणे सुपरजाएंट और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं.
ये भी पढ़ें
श्रेयस अय्यर ने रोहित शर्मा के साथ डाली फोटो, कैप्शन में लिखा 'छपरी', वायरल हो रही पोस्ट