'शार्दुल लगातार पिट रहे थे लेकिन धोनी ने मदद करने से मना कर दिया था', हरभजन सिंह का बड़ा खुलासा, कहा- अगर बताया न...

'शार्दुल लगातार पिट रहे थे लेकिन धोनी ने मदद करने से मना कर दिया था', हरभजन सिंह का बड़ा खुलासा, कहा- अगर बताया न...
मैच के दौरान हरभजन को गाइड करते एमएस धोनी

Story Highlights:

शार्दुल ठाकुर को लेकर भज्जी ने बड़ा खुलासा किया हैभज्जी ने कहा कि धोनी ने शार्दुल की मदद नहीं की थी

एमएस धोनी ने एक खिलाड़ी और एक कप्तान के रूप में इतना कुछ हासिल किया है जो हर कप्तान का सपना होता है. लेकिन बेहद कम लोग जानते हैं कि जब उनके गेंदबाज मुश्किलों में होते हैं तो वो उनकी मदद नहीं करते. कुछ ऐसा ही आईपीएल के दौरान भी हो चुका है जिसका खुलासा अब टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने किया है. हरभजन सिंह ने चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को लेकर अहम खुलासा किया है.

धोनी ने इसलिए नहीं की थी शार्दुल की मदद

 

शार्दुल ठाकुर ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए चार सीजन खेले. इसमें साल 2018, 2019, 2020 और 2021 शामिल है. वहीं हरभजन ने तीन सीजन खेले हैं. ऐसे में उन्होंने साल 2018 से 2020 सीजन को लेकर कहा कि धोनी हमेशा ही अपने गेंदबाजों का समर्थन करते हैं. लेकिन धोनी हमेशा चाहते हैं कि उनका गेंदबाज खुद सीखे. धोनी किसी को भी चम्मच से खाना नहीं खिलाना चाहते हैं.

बांग्लादेश से मिली करारी हार के बाद भी भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा सकता है WTC का फाइनल, समझें पूरा समीकरण

पाकिस्तान में सीरीज जीतने के बाद बांग्लादेशी कप्तान की टीम इंडिया को चेतावनी, कहा- शाकिब अल हसन और रहीम...

टीम इंडिया की सेलेक्शन कमिटी में बड़ा बदलाव, बांग्लादेश सीरीज से पहले अगरकर को मिला नया साथी