टूटे हाथ से खेला लेकिन अगले टेस्ट में टीम इंडिया से बाहर कर दिया, टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर का तूफानी खुलासा

टूटे हाथ से खेला लेकिन अगले टेस्ट में टीम इंडिया से बाहर कर दिया, टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर का तूफानी खुलासा
shikhar dhwan murali vijay

Story Highlights:

शिखर धवन ने 34 टेस्ट भारत के लिए खेले.

शिखर धवन के नाम टेस्ट में सात शतक हैं.

भारतीय टीम के पूर्व ओपनर शिखर धवन ने करियर को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. उनका कहना है कि एक टेस्ट में टूटे हाथ से बैटिंग करने के बाद भी उन्हें अगले मुकाबले की टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया. शिखर धवन ने 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान का यह किस्सा बताया. कोलकाता में खेले गए मुकाबले में धवन ने पहली पारी में एक रन बनाया और दूसरी पारी में बैटिंग के दौरान ट्रेंट बोल्ट की गेंद लगने से उनकी बाजू फ्रेक्चर हो गई थी. इसके बाद भी उन्होंने बैटिंग की. धवन दूसरी पारी में 17 रन बनाकर आउट हुए.

रोजाना उड़ाए 75 मीटर लंबे 100 से 120 छक्के, अनसॉल्ड रहने वाला अब IPL 2025 में बना सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाला बल्लेबाज

शिखर धवन ने वापस में लगाया शतक

धवन बाहर होने से पहले केवल पांच पारियों में नाकाम रहे थे. उन्होंने तीन टेस्ट पहले ही फिफ्टी लगाई थी. बाहर होने के बाद उनकी वापसी जुलाई 2017 में श्रीलंका दौरे के साथ हुई. वहां पर धवन ने गॉल टेस्ट में शतक लगाया और 190 रन की पारी खेली. यह उनके टेस्ट करियर का सर्वोच्च स्कोर रहा. इसके बाद सीरीज के तीसरे टेस्ट में भी उन्होंने शतक लगाया और 119 रन बनाए. धवन ने 2013 में भारत की टेस्ट टीम में शतक के साथ कदम रखा था. उनका आखिरी टेस्ट जुलाई 2018 में इंग्लैंड दौरे पर दी ओवल में आया था. फिर वे बाहर हो गए और दोबारा भारतीय टेस्ट टीम में नहीं आ सके.
धवन ने 34 टेस्ट में 40.61 की औसत से 2315 रन बनाए. सात शतक उन्होंने जड़े.


IPL 2025 क्लोजिंग सेरेमनी में फौज को ट्रिब्यूट देगी BCCI, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का होगा सम्मान