उत्तर प्रदेश टी20 लीग में तेज गेंदबाज शिवम मावी ने ऑलराउंड खेल से धूम मचा दी. काशी रुद्राज की ओर से खेलते हुए उन्होंने बैटिंग में सर्वोच्च स्कोर बनाया. फिर बॉल से जादू बिखेरा और टीम को 50 रन की बड़ी जीत दिला दी. शिवम मावी ने आठवें नंबर पर उतरकर गौर गोरखपुर लॉयंस के खिलाफ 54 रन की पारी खेली. इससे काशी ने आठ विकेट पर 176 का स्कोर बनाया. मावी के बाद कप्तान करण शर्मा 39 रन के साथ दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे. इसके जवाब में गोरखपुर की टीम 126 रन पर ही ढेर हो गई. प्रिंस यादव ने 49 रन बनाए तो कप्तान अक्षदीप नाथ ने 34 रन बनाए. बाकी बल्लेबाज मावी और अटल बिहारी राय के तीन-तीन विकेटों के आगे पसर गए.
काशी की टीम पहले बैटिंग करते हुए 89 पर सात विकेट गंवाकर जूझ रही थी. ऐसे समय में आठवें नंबर पर आकर शिवम मावी संकटमोचक बने. उन्होंने 21 गेंद में 54 रन की तूफानी पारी खेली. इस दौरान छह छक्के उनके बल्ले से आए. उन्होंने अर्धशतकीय पारी में कोई चौका नहीं लगाया. नौवें नंबर पर उतरे शिवा सिंह ने उनका अच्छा साथ दिया और 17 गेंद में चार छक्कों से 34 रन की नाबाद पारी खेली. उनके और मावी के बीच आठवें विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी हुई. गोरखपुर की ओर से अब्दुल रहमान ने तीन तो शिवम शर्मा ने दो विकेट लिए.
गोरखपुर की बैटिंग में भी नैया डूबी
गोरखपुर की बैटिंग भी काफी खराब रही. दो रन के स्कोर पर उसकी ओपनिंग जोड़ी पवेलियन में थी. आर्यन जुयाल (12), विजय यादव (13), अक्षदीप (34) ने रन जोड़े लेकिन स्ट्राइक रेट काफी खराब रही. इससे जरूरी रनगति का दबाव बढ़ता गया. प्रिंस ने 29 गेंद में चार छक्कों और इतने ही चौकों से 49 रन की पारी खेली लेकिन दूसरी तरफ से मदद नहीं मिली. इसका नतीजा रही कि गोरखपुर की टीम 19.1 ओवर में 126 रन पर ढेर हो गई. मावी ने 3.1 ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट लिए तो अटल बिहारी ने 13 रन में तीन शिकार किए. कार्तिक यादव को दो विकेट मिले.
World Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का 19 अगस्त को ऐलान, इस खिलाड़ी के सेलेक्शन पर अटकी सबकी नज़रें