Shoaib Malik Retirement : पाकिस्तान के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और अमेरिका से हारकर बाहर होने के बाद शोएब मलिक ने फिर से अपने देश के लिए खेलने की इच्छा जताई थी. मलिक ने जून में जब पाकिस्तान की टीम को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. उसके बाद कहा था कि वह पाकिस्तान के लिए अगले साल 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अगर बोर्ड चाहे तो वापस आ सकते हैं. लेकिन अब मलिक ने पूरी तरह से साफ़ कर दिया है कि वह पाकिस्तान के लिए आगे क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं. हालांकि उन्होंने पूरी तरह से क्रिकेट छोड़ने पर भी इनकार कर दिया.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मलिक ने खुद को बताया था उपलब्ध
42 साल के हो चुके शोएब मलिक की बात करें तो साल 2019 वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने वनडे और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. लेकिन वह टी20 फॉर्मेट के लिए पूरी तरह से तैयार थे. मगर मलिक को बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए जगह नहीं मिली थी. जबकि मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम ने संन्यास के बाद यू-टर्न लेकर टीम में जगह बनाई थी. इस वर्ल्ड कप में लचर प्रदर्शन के बाद ही मलिक ने खुद को पीएनएन न्यूज़ से बातचीत के दौरान 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपलब्ध बताया था.
शोएब मलिक ने क्या कहा ?
शोएब मलिक ने अब पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने से मना करते हुए क्रिकेट पाकिस्तान से बातचीत के दौरान कहा,
ये भी पढ़ें :-