Shreyas Iyer : रोहित शर्मा वाली टेस्ट टीम इंडिया से बाहर चलने वाले श्रेयस अय्यर को लेकर मीडिया में एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई. पिछले मैच में महाराष्ट्र के खिलाफ अय्यर का बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने 142 रन की पारी खेली. इसके बाद मीडिया रिपोर्ट के जरिए सामने आया कि उनके कंधे में चोट आई है. जिसके चलते वह 26 नवंबर से शुरू होने वाले मुंबई के त्रिपुरा के खिलाफ मैच से बाहर रहने वाले हैं. इस रिपोर्ट को लेकर ही अय्यर भड़क उठे और उन्होंने खुद बड़ी अपडेट दी है.
अय्यर को लेकर क्या थी रिपोर्ट ?
श्रेयस अय्यर की इस बात से साफ़ है कि वह कंधे में चोट लगने वाली रिपोर्ट का खंडन करते हैं. जबकि त्रिपुरा के खिलाफ मुंबई के मैच में खेलते हुए नजर भी आ सकते हैं. अय्यर को लेकर मीडिया रिपोर्ट में लिखा गया था कि उनके कंधे में चोट है और ठीक होने में कम से कम एक सप्ताह का समय लगेगा. जिसके बाद अय्यर का अब गुस्सा बाहर आया है.
किस स्थान पर है मुंबई ?
वहीं गतचैंपियन मुंबई की बात करें तो पहले मैच में उसे 84 रनों से बड़ौदा के सामने हार मिली थी. इसके बाद मुंबई ने अय्यर की धमाकेदार पारी से महाराष्ट्र के सामने जीत दर्ज की. जिससे अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम एक जीत और एक हार से चार अंक लेकर अंकतालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई है. अय्यर अब रणजी ट्रॉफी में लगातार रन बरसाकर टेस्ट टीम इंडिया में जगह बनाना चाहेंगे.