श्रेयस अय्यर ने टेस्ट करियर बचाने को खेला यह दांव, सूर्या-सरफराज खान के साथ खेलेंगे 115 साल पुराना टूर्नामेंट

श्रेयस अय्यर ने टेस्ट करियर बचाने को खेला यह दांव, सूर्या-सरफराज खान के साथ खेलेंगे 115 साल पुराना टूर्नामेंट
श्रेयस अय्यर भारत के लिए 2021 से टेस्ट खेल रहे हैं.

Highlights:

श्रेयस अय्यर बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई की ओर से खेलेंगे.

सूर्यकुमार यादव, सरफराज खान और इशान किशन भी इस टूर्नामेंट में नज़र आएंगे.

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अपने टेस्ट करियर को पटरी पर लाने की कोशिशों में लग गए हैं. इस कड़ी में वे जल्द ही बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने यह जानकारी दी है. श्रेयस के अलावा सूर्यकुमार यादव और सरफराज खान भी इस टूर्नामेंट में खेलेंगे. मुंबई क्रिकेट ने बताया कि तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित किए जा रहे बुची बाबू इन्विटेशनल टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर मुंबई टीम की ओर से खेलेंगे. वे मुंबई बनाम जम्मू कश्मीर मैच में खेलेंगे जो 27 अगस्त को कोएंबटूर में खेला जाएगा. बुची बाबू टूर्नामेंट 1909-10 से खेला जा रहा है. यह चार दिवसीय टूर्नामेंट है और इसमें देश के कई राज्यों की टीमें खेलती हैं.

 

श्रेयस अय्यर साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे. लेकिन पहले दो टेस्ट के बाद बाहर हो गए थे. इस दौरान उनके रन भी नहीं आए थे और वे पीठ दर्द से भी परेशान थे. अय्यर दो टेस्ट में 26 की औसत से 104 रन बना सके थे. 35 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा था. उनके बाहर होने के बाद सरफराज खान और ध्रुव जुरेल ने डेब्यू किया था. इन दोनों ने बढ़िया बैटिंग करते हुए भारत को सीरीज जिताने में अहम रोल निभाया था. 29 साल के अय्यर ने अभी तक भारत के लिए 14 टेस्ट खेले हैं. इनमें एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं और कुल 811 रन  उनके नाम हैं. उन्होंने 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट से डेब्यू किया था.

 

इशान किशन भी खेलेंगे बुची बाबू टूर्नामेंट

 

अय्यर के अलावा भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हो चुके इशान किशन भी बुची बाबू टूर्नामेंट खेल रहे हैं. वे इसमें झारखंड की कप्तानी करेंगे. उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे से निजी वजहों से वापस आने के बाद टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था. उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने को कहा गया था लेकिन वे रणजी ट्रॉफी में नहीं खेले. इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की टीम इंडिया में नहीं चुना गया. तब पहले केएस भरत खेले. बाद में ध्रुव जुरेल ने डेब्यू किया और रांची टेस्ट में प्लेयर ऑफ दी मैच भी रहे. 

 

ये भी पढ़ें

न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने इन्वेस्टमेंट फर्म में नौकरी के लिए छोड़ा क्रिकेट, कोहली को आउट कर बटोरी थी सुर्खियां
Paris Olympics 2024 में खेलों के साथ-साथ एथलीट्स ने मैरिज प्रपोजल के मामले में भी बनाया रिकॉर्ड
विनेश फोगाट ने जापान की जिस पहलवान का 82 मैचों का विजयी सफर रोका, उसने मांगी माफी, कहा- मैंने विश्वासघात किया, मुझे...