करुण नायर के धूमधड़ाके के बीच यशस्वी जायसवाल के साथी ने गजब ढाया, डेब्यू सीजन में 86 की औसत, 99 की स्ट्राइक रेट से उड़ाए रन, द्रविड़ के एक बयान ने बदली थी जिंदगी

करुण नायर के धूमधड़ाके के बीच यशस्वी जायसवाल के साथी ने गजब ढाया, डेब्यू सीजन में 86 की औसत, 99 की स्ट्राइक रेट से उड़ाए रन, द्रविड़ के एक बयान ने बदली थी जिंदगी
सिद्धेश वीर.

Highlights:

सिद्धेश वीर ने विजय हजारे ट्रॉफी के जरिए लिस्ट ए डेब्यू किया.

सिद्धेश वीर ने विजय हजारे ट्रॉफी में 9 पारियों में 520 रन बनाए.

सिद्धेश वीर 2020 अंडर 19 वर्ल्ड कप खेले हैं.

भारत के घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में करुण नायर धमाकेदार खेल के जरिए सुर्खियां बटोर रहे हैं. विदर्भ के लिए खेल रहे इस बल्लेबाज ने 752 की औसत से रन बनाकर सबको हैरान कर दिया और टीम इंडिया में शामिल होने के लिए दावा पेश किया. लेकिन उनके करिश्माई खेल के बीच एक युवा सितारे ने भी इस टूर्नामेंट में कमाल किया है. यह खिलाड़ी है सिद्धेश वीर जो महाराष्ट्र के लिए खेलते हैं. 23 साल के सिद्धेश टूर्नामेंट के इस सीजन में तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने नौ पारियों में 86.66 की औसत से 99.42 की स्ट्राइक रेट से 520 रन बनाए. दो शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए. उनकी टीम ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेली थी और सेमीफाइनल तक का सफर तय किया.

सिद्धेश ने इस टूर्नामेंट के जरिए लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू किया और पहले ही सीजन में गजब कर दिया. उन्होंने राजस्थान के खिलाफ पहले मैच में 43 रन बनाए. हिमाचल प्रदेश के खिलाफ उनके करियर का पहला शतक आया जिसमें 155 रन थे. आंध्र प्रदेश के खिलाफ उन्होंने दूसरी बार शतक बनाया और नाबाद 115 रन की पारी खेली. सिक्किम (64) और मेघालय (57) के खिलाफ उनके अर्धशतक बने. वे टॉप ऑर्डर में बैटिंग करते हैं. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में ओपनिंग से लेकर नंबर तीन और चार तक बल्लेबाजी की.

सिद्धेश वीर खेले थे 2020 अंडर 19 वर्ल्ड कप

 

सिद्धेश ऑफ स्पिन बॉलिंग भी करते हैं और उन्होंने नौ मैच में छह विकेट भी निकाले थे. मेघालय के खिलाफ 28 रन देकर तीन विकेट उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा था. वे 2020 अंडर 19 वर्ल्ड कप की टीम इंडिया का हिस्सा थे. इस टीम में यशस्वी जायसवाल, रवि बिश्नोई, ध्रुव जुरेल, तिलक वर्मा जैसे नाम भी शामिल थे. अंडर 19 वर्ल्ड कप से पहले वे चोटिल हो गए थे और इसकी वजह से उनका टीम में सेलेक्शन मुश्किल में पड़ गया था.

राहुल द्रविड़ की किस बात ने बदली सिद्धेश वीर की जिंदगी

 

तब नेशनल क्रिकेट एकेडमी का जिम्मा संभाल रहे राहुल द्रविड़ उनके मददगार बने. उनकी बातों ने काफी मदद की. सिद्धेश ने इस बारे में बताया था, 'राहुल सर ने मुझसे चोट के दौरान काफी बात की. उन्होंने कहा था कि अंडर 19 ही भारतीय टीम में जाने का इकलौता रास्ता नहीं है. मुझसे अपने राज्य के लिए बेहतर करने को कहा. उन्होंने कहा था, आपको नहीं पता कि आगे क्या होना है. हिम्मत मत हारो.'

सिद्धेश 12 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं और इनमें 32.16 की औसत से 579 रन बनाए. दो शतक और इतने ही अर्धशतक इस फॉर्मेट में बनाए हैं. 4 विकेट भी उन्होंने लिए हैं. सिद्धेश ने दिसंबर 2022 में रणजी ट्रॉफी के जरिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था.