SL vs AUS: उस्मान ख्वाजा के 232 रन और स्मिथ-इंग्लिस के शतक की बदौलत पहले टेस्ट पर ऑस्ट्रेलिया की मजबूत पकड़, 610 रन पीछे श्रीलंका

SL vs AUS: उस्मान ख्वाजा के 232 रन और स्मिथ-इंग्लिस के शतक की बदौलत पहले टेस्ट पर ऑस्ट्रेलिया की मजबूत पकड़, 610 रन पीछे श्रीलंका
दोहरा शतक ठोकने के बाद जश्न मनाते उस्मान ख्वाजा

Story Highlights:

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 654 रन ठोक दिए

इसके जवाब में श्रीलंका ने 44 रन पर 3 विकेट गंवा दिए हैं

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा ने दोहरा शतक और स्मिथ- इंग्लिस ने शतक ठोका

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट का दूसरा दिन भी कंगारुओं के नाम रहा. ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट गंवा 654 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया है. इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका के 3 विकेट गिर चुके हैं जबकि टीम ने सिर्फ 44 रन बनाए हैं. श्रीलंका की टीम अभी भी 610 रन पीछे है. ऐसे में इस टेस्ट पर ऑस्ट्रेलिया ने पूरी तरह अपनी पकड़ बना ली है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तीन बल्लेबाजों ने अपने बल्ले से कहर बरपाया. इसमें उस्मान ख्वाजा ने 232 रन ठोके, जबकि कप्तान स्टीव स्मिथ ने 141 रन की पारी खेली. वहीं डेब्यू टेस्ट में जॉश इंग्लिस ने 102 रन बनाए.

ख्वाजा ने ठोका दोहरा शतक

दूसरे छोर से ख्वाजा खड़े रहे. ख्वाजा ने पहले शतक, फिर 150 और फिर अंत में 200 रन भी ठोके. ख्वाजा और स्मिथ के बीच 266 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई. इस बीच टेस्ट डेब्यू करने वाले जॉश इंग्लिस ने कमाल कर दिया जब उन्होंने पहले मैच में ही शतक ठोक दिया. इस बल्लेबाज ने 94 गेंदों पर 102 रन की पारी खेली. अपनी पारी में इंग्लिस ने 10 चौके और 1 छक्का लगाया. 

567 रन पर टीम का सबसे सेट बल्लेबाज आउट हुआ. उस्मान ख्वाजा 352 गेंदों पर 232 रन बनाकर आउट हुए. इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 16 चौके और 1 छक्का लगाया. अंत में एलेक्स कैरी 46 रन पर नॉटआउट रहे. स्मिथ ने अंत में 654 रनों पर पारी घोषित कर दी. श्रीलंका की तरफ से सिर्फ दो गेंदबाज ही विकेट ले पाए. इसमें प्रभाथ जयसूर्या ने 3 और जेफ्री वांडरसे ने 3 विकेट लिए. 

मुश्किल में श्रीलंका

श्रीलंका की टीम दूसरे दिन के अंतिम सेशन में ज्यादा खास नहीं कर पाई. टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट गंवा 44 रन बना लिए हैं. इस दौरान टीम को पहली सफलता मैथ्यू कुहनेमैन ने दिलाई. इसके बाद मिचेल स्टार्क के पाले में 1 विकेट गए और फिर नाथन लायन ने भी 1 विकेट लिया. श्रीलंका का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा. और टॉप के बल्लेबाज यानी की ओशादा फर्नांडों, दिमुथ करुणारत्ने और एंजेलो मैथ्यूज सिर्फ 7,7,9 रन बनाकर आउट हो गए. फिलहाल क्रीज पर दिनेश चांदीमल और कामिंडु मेंडिस बैटिंग कर रहे हैं. टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 610 रन पीछे है. 

भारतीय क्रिकेटर ने जनवरी में लिया था संन्यास, अब रणजी ट्रॉफी इतिहास में बना सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाला बल्लेबाज, 100वां मैच बनाया खास

'कोहली को बॉलिंग दो', रणजी मुकाबले में फैंस ने लगाए नारे, दिल्ली के कप्तान से लगाई गुहार, VIDEO वायरल