SA vs IRE: टी20 क्रिकेट पर रीजा का राज, अर्धशतक ठोक ऐसा करने वाले बने दुनिया के छठे बल्लेबाज

SA vs IRE: टी20 क्रिकेट पर रीजा का राज, अर्धशतक ठोक ऐसा करने वाले बने दुनिया के छठे बल्लेबाज

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स (Reeza Hendriks) ने टी20 फॉर्मेट में अलग रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस बल्लेबाज ने टी20 में लगातार 4 अर्धशतक अपने नाम कर लिया है. रीजा अब टी20 में ऐसा करने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए हैं. दाहिने हाथ के इस बल्लेबाज ने आयरलैंड के खिलाफ ब्रिस्टल में ओपनिंग टी20 में ये कारनामा किया. इस लिस्ट में जो बाकी के खिलाड़ी हैं उसमें न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, नामीबिया के क्रेग विलियम्स, कनाडा के रेयानखान पठान और फ्रांस के गुस्ताव मैकियोन शामिल हैं.

हेंड्रिक्स का हमला
हेंड्रिक्स ने अर्धशतक तो लगाया ही वहीं वो प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए. इस बल्लेबाज ने अपनी टीम को 21 रन से मैच जीताकर सीरीज में 1-0 की बढ़त दिला दी. पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद अफ्रीकी टीम ने शुरुआती विकेट गंवाए जिसमें क्विंटन डी कॉक और रासी वान डर डुसेन सामिल हैं. लेकिन इसके बाद टीम ने शानदार वापसी की.

दमदार साझेदारी
हेड्रिंक्स और एडेन मार्कराम ने मिलकर 112 रन की साझेदारी की और साउथ अफ्रीका ने 212 रन बनाए. हेंड्रिक्स ने यहां 53 गेंद पर 74 रन बनाए. इसमें उन्होंने 10 चौके और 6 छक्के लगाए. मार्कराम दूसरी तरफ काफी अटैकिंग खेल दिखा रहे थे. इस बल्लेबाज ने 27 गेंद पर 56 रन बनाए. अपनी पारी में इन्होंने 2 चौके और 5 छक्के लगाए.