बड़ी खबर: हर्निया की सर्जरी करवाएंगे सूर्यकुमार यादव, डोमेस्टिक सीजन के साथ आईपीएल के इतने मैच करेंगे मिस

बड़ी खबर: हर्निया की सर्जरी करवाएंगे सूर्यकुमार यादव, डोमेस्टिक सीजन के साथ आईपीएल के इतने मैच करेंगे मिस
सूर्यकुमार यादव

Highlights:

सूर्यकुमार यादव की सर्जरी होनी है

स्पोर्ट्स हर्निया को देखते हुए सूर्य सर्जरी के लिए जर्मनी जाएंगे

सूर्यकुमार यादव को ये चोट साउथ अफ्रीका में लगी थी.

भारत के व्हाइट बॉल धाकड़ बैटर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर बड़ी खबर आ रही है. सूर्यकुमार यादव को हाल ही में साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए देखा गया था. लेकिन बीच में टखने में चोट लगने के चलते उन्हें अफगानिस्तान सीरीज से बाहर होना पड़ा. ऐसे में अब कहा जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव डोमेस्टिक सीजन और आईपीएल के शुरुआती मुकाबले मिस करेंगे. सूर्यकुमार की हर्निया की भी सर्जरी होनी है. उनकी ये सर्जरी जर्मनी में होनी है.

 

आईपीएल के शुरुआती मैच भी कर सकते हैं मिस


बीसीसीआई के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया कि सूर्यकुमार यादव को स्पोर्ट्स हर्निया है. फिलहाल वो नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगुलरु में है. दो- तीन दिन के भीतर वो म्यूनिख, जर्मनी जाएंगे जहां उनका इलाज होगा. इसका मतलब ये हुआ कि वो इस साल रणजी में मुंबई के लिए नहीं खेलेंगे और आईपीएल में भी मुंबई इंडियंस के लिए शुरुआती मुकाबले मिस करेंगे.

 

मिड 2022 में स्टार भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को भी स्पोर्ट्स हर्निया हुई थी जिसके बाद पिछले साल जुलाई में जर्मनी में उनकी सर्जरी हुई थी. राहुल भी इस दौरान आईपीएल के बाद कुछ महीने क्रिकेट से दूर रहे थे. जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है और ऐसे में खिलाड़ी को रिकवरी के लिए समय चाहिए होगा. ऐसे में कहा ये भी जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप टीम चयन को लेकर भी कंफ्यूजन हो सकती है.

 

बता दें कि स्पोर्ट्स हर्निया मसल, लिगामेंट या टेंडन में एक स्ट्रेन या फिर टियर होता है. इसके अलावा ये आपके पेट के निचले हिस्से में भी हो सकता है. स्पोर्टस हर्निया उन लोगों में ज्यादा होता है तो खेल खेलते हैं. इसका कनेक्शन ग्रोइन से भी होता है.

 

स्पोर्ट्स हर्निया उन खिलाड़ियों को ज्यादा होता है जो फुटबॉल, रेसलिंग या फिर आइस हॉकी खेलते हैं. सूर्य को ये चोट जोहानिसबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और फाइनल टी20 के दौरान लगी थी. बता दें कि सूर्यकुमार यादव को इसी के चलते अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम में नहीं रखा गया है.

 

ये भी पढ़ें :- 

भारतीय गेंदबाज के खुलासे से सनसनी, सीनियर प्‍लेयर्स पर शराब को लेकर बदनाम करने का लगाया आरोप, बोले- सब पीते थे, मगर उनका नाम खराब किया

'खिलाड़ी, बोर्ड और कोच ज्यादा पैसों की तरफ ही झुकेंगे', भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज ड्रॉ होने के दिग्‍गज का बड़ा बयान

IND vs AFG : भारत-अफगानिस्तान सीरीज में रोहित और विराट की वापसी, मगर राहुल को नहीं मिली जगह, बुमराह सहित ये 7 बड़े नाम गायब