भारत के सामने फाइनल में हार से श्रीलंकाई कप्तान अट्टापट्टू का टूटा दिल, कहा - हमने काफी फाइट की लेकिन...

भारत के सामने फाइनल में हार से श्रीलंकाई कप्तान अट्टापट्टू का टूटा दिल, कहा - हमने काफी फाइट की लेकिन...
चमारी अट्टापट्टू

Story Highlights:

टीम इंडिया बनी चैंपियन

श्रीलंका को फाइनल में दी मात

आईपीएल 2025 सीजन जहां एक सप्ताह के लिए स्थगित हो चुका है. वहीं दूसरी तरफ हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया श्रीलंका में चैंपियन बनी. महिला टीम इंडिया के लिए सलामी बैटर स्मृति मांधना ने शानदार शतक जड़ते हुए 116 रन की पारी खेली. जिससे टीम इंडिया ने 342 रन बनाने के बाद त्रिकोणीय सीरीज (भारत, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका) के फाइनल में श्रीलंका को 97 रन से हराया. इस हार से श्रीलंकाई कप्तान चमारी अट्टापट्टू का दिल टूट गया और उन्होंने हार की वजह बताई. 

सबसे पहले तो मैं टीम इंडिया को बधाई देना चाहती हूं, उन्होंने बेहतरीन क्रिकेट खेला. 300 या उससे अधिक रनों का चेज आसान नहीं होता है. हमने कुछ कैच छोड़े और रन आउट भी मिस किए. इतना ही नहीं मिडिल ओवर्स में हमारी गेंदबाजी यूनिट भी काफी कमजोर रही. जिससे हार मिली. लेकिन स्मृति ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. हमें अपनी फील्डिंग पर काम करना होगा. हम नए फील्डिंग कोच की तलाश में हैं और जल्द ही इस पर और अधिक काम करना चाहेंगे और वर्ल्ड कप से पहले सब कुछ सुधारना चाहेंगे. 


कब होगा महिला वनडे वर्ल्ड कप? 


वहीं मैच की बात करें तो महिला टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए स्मृति मांधना के शतक से 342 रन बनाए. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 242 रन पर ढेर हो गई और उसे 97 रन से फाइनल में हार मिली. भारत की तरफ से चार विकेट स्नेह राणा ने तो तीन विकेट अमनजोत ने झटके. इसी साल 2025 में भारत की मेजबानी में 29 सितंबर महिला वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. जिसका फाइनल मुकाबला 26 अक्टूबर को होगा. अब हरमनप्रीत की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस खिताब के लिए प्रमुख दावेदारी ठोकना चाहेगी और वर्ल्ड कप से पहले सभी गलतियों को सुधारने का काम करेगी.

ये भी पढ़ें :- 

Exclusive |'जो पिता के अंतिम संस्कार को छोड़ सकता है वो देश के लिए कुछ भी...', विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाली बात पर नवजोत सिंह सिद्धू का विस्फोटक बयान

IPL 2025 कब से होगा शुरू, कितने दिन तक खेले जाएंगे मैच और कब होगा फाइनल? यहां जानें हर सवाल का जवाब