SRH का पूर्व हेड कोच IPL 2026 में लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़ने के लिए तैयार, फ्रेंचाइज देने जा रही है बड़ी जिम्मेदारी

SRH का पूर्व हेड कोच IPL 2026 में लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़ने के लिए तैयार, फ्रेंचाइज देने जा रही है बड़ी जिम्मेदारी
खिलाड़ियों संग बात करते टॉम मूडी

Story Highlights:

टॉम मूडी को बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है

मूडी LSG के ग्लोबल डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट बन सकते हैं

CWC 2025 फाइनल से पहले कोच अमोल मजूमदार ने खिलाड़ियों को दिया था ये गुरु मंत्र

मूडी का दमदार रिकॉर्ड

अक्टूबर में 60 साल के हुए मूडी पिछले 20 साल से कोचिंग कर रहे हैं. इस साल इंग्लैंड में उन्होंने ओवल इनविंसिबल्स को द हंड्रेड का खिताब दिलाया, वो भी लगातार तीसरी बार. आईएलटी20 में डेजर्ट वाइपर्स के साथ भी उन्होंने काम किया, जिससे टीम 2023 और 2025 में रनर अप रही.

सरे और मुंबई इंडियंस भी चाहते थे

सरे और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड जो मुंबई इंडियंस के मालिक हैं और इस साल इनविंसिबल्स में 49% हिस्सा खरीदा, दोनों मूडी को रोकना चाहते थे. लेकिन मूडी ने एलएसजी का ऑफर चुना क्योंकि उन्हें यहां ज्यादा बड़ी जिम्मेदारी मिल रही है.

अभी ऑफिशियल ऐलान नहीं

आरपी संजीव गोयनका ग्रुप की मालिकाना वाली एलएसजी ने अभी मूडी की नियुक्ति की घोषणा नहीं की है. इसके अलावा कॉन्ट्रैक्ट को लेकर भी अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

एलएसजी का हाल

बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम साल 2022 और 2023 में प्लेऑफ तक पहुंची थी . लेकिन पिछले दो सीजन में नॉकआउट नहीं खेल पाई. 2025 में टीम ने 14 मैचों में 6 जीत हासिल की थी और सातवें नंबर पर रही थी.

3 साल से टीम इंडिया से बाहर रहने वाले बैटर ने जड़ा तूफानी शतक, शमी फ्लॉप