नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सुरेश रैना की गिनती आज भी वर्ल्ड क्रिकेट इतिहास के सबसे धुरंधर फील्डरों में की जाती है. बाएं हाथ के मध्य क्रम के बल्लेबाज रैना ने 15 अगस्त, 2020 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की थी. लेकिन यहां हम रैना के करियर की बात नहीं करेंगे बल्कि उनकी निजी जिंदगी के प्यार की खूबसूरत कहानी के बारे में जानेंगे. दरअसल, सुरेश रैना ने 3 अप्रैल, 2015 को प्रियंका चौधरी से शादी की. बेशक टीम इंडिया के मोस्ट एलिजिबल बैचलर रैना की इस शादी ने कई लड़कियों का दिल तोड़ा, लेकिन इसके साथ ही इस खूबसूरत कपल ने कई लोगों के दिल में जगह भी बनाई. वैसे, दोनों के बीच इस प्रेम कहानी की कब शुरुआत हुई, दोनों कब एक दूसरे से मिले और शादी की चलिए जानते हैं ये प्यारी सी कहानी.
कौन हैं प्रियंका
प्रियंका चौधरी उत्तर प्रदेश के बड़ौत की रहने वाली हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से बी.टेक किया है. सुरेश रैना से शादी से पहले प्रियंका ने नीदरलैंड में एक बैंक के साथ एक आईटी पेशेवर के रूप में काम किया था. वर्तमान में प्रियंका चौधरी रैना लोकप्रिय हेल्थकेयर ब्रांड, माते केयर की सह-संस्थापक हैं.
कहानी शुरू ऐसे हुई…
सुरेश रैना और प्रियंका चौधरी एक-दूसरे को बचपन से जानते थे. लेकिन प्रियंका के पंजाब शिफ्ट होने के बाद रैना का उनसे कॉन्टैक्ट खत्म हो गया. एक इंटरव्यू में रैना ने कहा था कि, जब दोनों का संपर्क खत्म हो गया था तब साल 2008 में मैं उनसे एयरपोर्ट पर 5 मिनट के लिए मिला था. वो नीदरलैंड के लिए जा रही थीं और मैं बैंगलोर आईपीएल के लिए जा रहा था. इसके बाद हम दिल्ली एयरपोर्ट पर मिले. प्रियंका के पिता गाजियाबाद में स्पोर्ट्स टीचर थे और मेरी मां प्रियंका की मां की बेहद अच्छी दोस्त थीं. इसी के चलते हमारा परिवार एक-दूसरे के करीब आया.
बता दें कि प्रियंका सतपाल चौधरी की बेटी हैं जो रैना के कोच रह चुके थे. मुरादनगर में जन्मे सतपाल ने गाजियाबाद में कई खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी थी. ऐसे में दोनों पड़ोसियों ने अंत में इस रिश्ते को रिश्तेदारी में बदल दिया.
नहीं पता था, माता-पिता तय कर रहे शादी
सुरेश रैना और प्रियंका चौधरी की शादी जब उनके माता- पिता ने फिक्स की तब सुरेश रैना 4 महीने के लिए ऑस्ट्रेलिया में थे. वो क्रिकेट वर्ल्ड कप खेल रहे थे. लेकिन सुरेश की मां ने सबकुछ प्रियंका के परिवार के साथ पहले ही तय कर लिया था. जब रैना को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने पूछा कि वो लड़की कौन है? मैं तो उसे जानता भी नहीं. इसके बाद रैना ने उनसे फोन पर बात की और तब जाकर उन्हें पता लगा कि प्रियंका ही उनकी दुल्हन बनने जा रही हैं. 1 अप्रैल 2015 को दोनों की सगाई हुई थी. गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में हुए एक निजी कार्यक्रम में बेहद कम लोगों के बीच इस समारोह का आयोजन किया गया था.
शादी में सब आए… धोनी से लेकर अनुपम खेर तक
सुरेश रैना और प्रियंका चौधरी की शादी 3 अप्रैल 2015 को हुई थी. सुरेश रैना ने इस दौरान गोल्डन रंग की शेरवानी पहनी थी जबकि प्रियंका ने लाल रंग का लहंगा पहना था. दोनों की शादी में क्रिकेट और राजनीति जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं. हाई प्रोफाइल शादी में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी, उनकी पत्नी साक्षी धोनी, वीरेंद्र सहवाग, आईसीसी के तत्कालीन चेयरमैन एन. श्रीनिवासन, बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर, जरीन खान और दूसरी मशहूर हस्तियां शामिल थीं.
कंप्लीट हुई फैमिली
प्रियंका चौधरी और सुरेश रैना 3 अप्रैल 2015 को एक दूसरे के हुए. एक साल बाद यानी 16 मई 2016 को दोनों के घर में एक नन्ही मेहमान आई. इस नन्ही परी का नाम ग्रासिया रैना है. जब रैना की बेटी 4 साल की हुई तो उनके घर बेटे का जन्म हुआ, जिसका नाम रियो रखा गया.