सूर्यकुमार यादव का खुलासा, बताया एशिया कप 2025 में पाकिस्‍तान से हाथ ना मिलाने का किसका था फैसला?

सूर्यकुमार यादव का खुलासा, बताया एशिया कप 2025 में पाकिस्‍तान से हाथ ना मिलाने का किसका था फैसला?
सूर्यकुमार यादव और सलमान अली आगा

Story Highlights:

भारत ने एशिया कप में पाकिस्‍तान से हाथ नहीं मिलाया था.

मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी तक नहीं ली थी.

एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान को पूरी तरह से नजरअंदाज किया. भारत ने सिर्फ खेल से मतलब रखा. प्‍लेयर्स मैदान पर उतरे, खेले, जीते और लौट आए. इस दौरान उन्‍होंने पाकिस्‍तानी प्‍लेयर्स से बात तक नहीं की. यहां तक कि टॉस के वक्‍त ना तो सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्‍तानी कप्‍तान सलमान आगा से हाथ मिलाया और ना ही जीत के बाद टीम ने पाकिस्‍तान प्‍लेयर्स से हाथ मिलाया. 

देश के लिए फैसला लेने में कोई बुराई नहीं

इंडियन एक्‍सप्रेस के अनुसार सूर्या ने इस मामले पर कहा- 

उस दिन मैंने बस यही रुख अपनाया था. संयोग से उस दिन मेरा जन्मदिन भी था, इसलिए मैंने सोचा कि यह एक अच्छा दिन है. हमने ड्रेसिंग रूम में सामूहिक रूप से एकमत होकर फैसला लिया. मुझे नहीं पता था कि उस पल मैं ही यह फैसला लूंगा और देश के लिए फैसला लेने में कोई बुराई नहीं है. 

मुझे अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिला.पहले तो मैंने सुना कि लोग पूछ रहे थे कि हम खेल ही क्यों रहे हैं, लेकिन बाद में मुझे किसी भी चीज़ से ज़्यादा जन्मदिन की शुभकामनाएं मिलीं और फिर ढेर सारी शुभकामनाएं मिली. 

भारत एशिया कप में पाकिस्‍तान से कितनी बार खेला?

भारत एशिया कप 2025 में पाकिस्‍तान से कुल तीन बार खेला.ग्रुप स्‍टेज में भारत ने पाकिस्‍तान को सात विकेट, सुपर फोर में छह विकेट और फाइनल में पांच विकेट से मात दी थी.

विराट कोहली-रोहित शर्मा 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं? अगरकर ने कहा - दो साल...