T20 World Cup 2024: भारतीय कोच का पाकिस्‍तानी टीम को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले खास मैसेज, कहा- हम मैच को करीब से देखेंगे, ये...

T20 World Cup 2024: भारतीय कोच का पाकिस्‍तानी टीम को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले खास मैसेज, कहा- हम मैच को करीब से देखेंगे, ये...
कोच अमोल मज

Highlights:

पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड के बीच ग्रुप ए का आखिरी मैच

टीम इंडिया की सेमीफाइनल की राह पाकिस्‍तान की जीत पर निर्भर

पाकिस्‍तान टीम वुमेंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में अपने आखिरी ग्रुप मैच में सोमवार को न्‍यूजीलैंड से टकराएगी. इस मैच से पहले भारतीय टीम के कोच अमोल मजूमदार ने पाकिस्‍तान टीम का खास मैसेज भेजा है. दरअसल बीते दिन भारतीय टीम ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों अपना आखिरी ग्रुप मैच करीबी अंतर से हार गई. जिसके बाद अब  भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह पाकिस्‍तान की जीत पर निर्भर हो गई है. अगर पाकिस्‍तान की टीम न्‍यूजीलैंड को हरा दें तो भारतीय टीम न्‍यूजीलैंड के बराबर चार अंक होने के बावजूद नेट रनरेट के दम पर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. 

भारतीय टीम के लिए भी पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड का मैच अहम है. इस मैच को लेकर भारतीय कोच मजूमदार से प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में सवाल पूछा गया. जिसे सुनकर मजूमदार मुस्‍कुरा दिए और कहा कि वो पाकिस्‍तानी टीम  को शुभकामनाएं देना चाहते हैं. कोच ने कहा कि भारतीय टीम इस मुकाबले को  करीब से देखेगी. उन्‍होंने कहा- 

ये एक अच्‍छा सवाल है. मैं पाकिस्‍तानी टीम को शुभकामनाएं देना चाहता हूं. मैं बस इतना ही कह सकता हूं, लेकिन हम इस मैच को करीब से देख रहे होंगे. ये तय है.

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ हार पर क्‍यों बोले कोच? 

ऑस्‍ट्रेलिया ने अहम मैच में भारत को 9 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना पाई, जबकि इस हार से भारत की सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई. पहले बैटिंग करते हुए ऑस्‍ट्रेलिया ने 152 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम 9  विकेट पर 142 रन ही बना पाई. भारत ने इस मुकाबले में कुछ क‍ैच छोड़े. श्रेयंका पाटिल के आखिरी दो ओवर में 14 और 12 रन खर्च हो गए. मैच के टर्निंग पॉइंट पर बात करते हुए कोच का कहना है कि वो किसी एक मोमेंट को टर्निंग पॉइंट नहीं बताना चाहते. उन्‍हें उम्‍मीद है कि इस हार से टीम सीख लेगी. उन्‍होंने कहा- 

इस समय 14वें या 16वें ओवर की बात नहीं करना चाहूंगा. ये टीम कोशिश है. इसमें हम सब एकसाथ है. मैच के शुरुआत में हमने कहा था कि जो भी हो,  ये ग्रुप विशेष समूह है. हम एक दूसरे की परवाह करते हैं. मुझे यकीन है कि आने वाले दिनों में परिणाम हमारे पक्ष में आएंगे. मैं उन ओवरों या छोड़े हुए कैच के बारे में बात नहीं करना चाहता. ये खेल है. हम अपने अनुभव और निराशा से सीखना चाहते हैं.