सबसे रोमांचक क्रिकेट टूर्नामेंट में से एक हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस की वापसी हो रही है. बीते दिनों ही इसकी वापसी का ऐलान किया गया था. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम समेत कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जो 1 से तीन नवंबर के बीच खिताब के लिए आपस में टकराएंगी. इस टूर्नामेंट के लिए शनिवार को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम को 19 साल बाद खिताब दिलाने की जिम्मेदारी टी20 वर्ल्ड कप विनर खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा को सौंपी गई हैं. भारत ने पिछली बार 2005 में इस टूर्नामेंट को जीता था.
2007 में टी20 वर्ल्ड कप का पहला एडिशन जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे रॉबिन उथप्पा की अगुआई में सात सदस्यों वाले भारतीय स्क्वॉड का ऐलान किया गया. स्क्वॉड में स्टुअर्ट बिन्नी, केदार जाधव, मनोत तिवारी, शाहबाज नदीम, भरत चिपली और श्रीवत्स गोस्वामी को शामिल किया गया है.
भारत के लिए एक खिताब
इस टूर्नामेंट का आयोजन सबसे पहले साल 1992 में किया था, जबकि पिछला एडिशन 2017 में खेला गया था. सात साल के लंबे इंतजार के बाद हॉन्ग कॉन्ग एक बार फिर इस टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है. साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के नाम सबसे ज्यादा 5-5 खिताब है. जबकि पाकिस्तान चार बार इस टूर्नामेंट को जीत चुका है. श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और भारत के नाम एक- एक खिताब है.
टूर्नामेंट के नियम
भारत के अलावा मेजबान हॉन्ग कॉन्ग, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, नेपाल, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, ओमान और यूएई की टीम भी हिस्सा ले रहे हैं. सभी टीमों को तीन-तीन के चार ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप की टॉप दो टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी. तीन दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 29 मैच खेले जाएंगे. इस टीम 11 की बजाय छह खिलाड़ियों की होती है. मैच भी 5- 5 ओवर का होता है.