भारत ने बीते दिन ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट मैच जीता था. भारत ने एकमात्र टेस्ट में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया था. टेस्ट क्रिकेट में भारत की ऑस्ट्रेलिया पर ये पहली जीत रही. अब भारतीय टीम की नजर वनडे और टी20 सीरीज है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 28 दिसंबर 9 जनवरी के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसके लिए सोमवार को विमंस सेलेक्शन कमिटी ने भारत की वनडे और टी20 टीम का ऐलान किया गया. वनडे सीरीज 28 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेली जाएगी. इसके बाद नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 5 से 9 जनवरी के बीच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी.
श्रेयांका को वनडे में भी मौका
टी20 स्क्वॉड: हरमनप्रीत कौर, स्मृति मांधना, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया, ऋचा घोष, अमनजोत कौर, श्रेयांका पाटिल, मन्नत कश्यप, साइका इशाक, रेणुका सिंह, टिटास साधू, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा, मिन्नू मणि